आखिरकार जेसन मोमोआ स्टारर 'एक्वामैन और द लॉस्ट किंगडम' का जबर्दस्त ट्रेलर रिलीज हो गया है।
सामने आए ट्रेलर में फैंस को 2018 के बाद अब जाकर अपने पसंदीदा किरदारों की झलक दोबारा देखने को मिली है,
डीसी कॉमिक्स की पहली फिल्म ‘एक्वामैन’के बाद मेकर्स इसके दूसरी पार्ट की रिलीज के लिए बिल्कुल तैयार है।
ट्रेलर के आखिर में एम्बर हर्ड को पल भर के लिए देखा जा सकता है। एम्बर हर्ड फिल्म में आर्थर की पत्नी मेरा की भूमिका में हैं।
'
एक्वामैन 2' के ट्रेलर में जेसन मोमोआ को ब्लैक मंटा और उसकी सेना के खिलाफ लड़ते हुए दिखाती है।
MS Dhoni fans : इंटरनेट पर धोनी की विडिओ हुयी वायरल , अपने फैंस को चॉकलेट का डब्बा लौटने को कहा | ( latest news 2023 )
जानकारी के लिए पढ़िए
वह समंदर में बसे अपने साम्राज्य को बचाने के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार है।
ट्रेलर में सभी किरदारों को प्रॉपर स्क्रीन टाइमिंग दिया गया है, लेकिन फिल्म की मुख्य अभिनेत्री एम्बर हर्ड वीडियो में सिर्फ पल भर के लिए नजर आईं।
Aamir khan with Ex wife : अपनी एक्स वाइफ के साथ स्पॉट हुए आमिर खान| ( bollywood news 2023 )
जानकारी के लिए पढ़िए
फिल्म के बड़े पर्दे पर आने की बात करें तो 'एक्वामैन 2' इस साल 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
जानकारी के लिए पढ़िए