जी हां दोस्तो, आपने भी कहीं न कहीं Babar Azam की तुलना Virat Kohli से होते हुए देखी होगी। और ऐसी तुलना की शुरुआत भी हमारे पड़ोसी मुल्क से ही शुरू हुई थी। आज पाकिस्तानी भी बाबर को झाड़ पर चढ़ाने का अफसोस करते हुए नज़र आते हैं। हाल ही में चल रहे पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड दौरे पर भी ऐसा देखा जा सकता है। पाकिस्तान जिस खिलाड़ी को Virat Kohli के बराबर या यूं कहा जाए की बेहतर बताते हैं, वह सब आज इस बात का अफसोस करते हुए दिखाई दे रहे है।
सामने आया एक पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी का एक वीडियो, जिसमे उन्होंने कह दी इतनी बड़ी बात –
ख़राब फॉर्म से जूझ रहे Babar Azam पर हल्ला बोलते हुए, दानिश कनेरिया ने अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से इतनी बड़ी बात कह दी है। उन्होंने कहा है की बाबर विराट के आगे एक छोटे से बच्चे हैं। ना ही बाबर विराट के जैसे आतिशी पारी खेल सकते हैं और ना ही विराट के बराबर रिकॉर्ड बना सकते हैं। उनका कहना है केवल विराट की जैसी कवर ड्राइव करने से बाबर विराट नही बन सकते। उन्होंने पाकिस्तानियों को कहा की Babar Azam को झाड़ के पेड़ पर नहीं चढ़ाना चाहिए।
बेहद गुस्से में नज़र आए दानिश कनेरिया – विराट कोहली की करी तारीफ़
बाबर की कप्तानी को लेकर भी दानिश ने कही है बहुत बड़ी बात। दानिश का मानना है की बाबर की तुलना भारत के किसी भी खिलाड़ी से हो पाना संभव नहीं है। उनका मानना है कि Babar Azam, Virat Kohli तो क्या रोहित शर्मा की बराबरी भी कर लें तो बहुत बड़ी बात होगी। रोहित शर्मा की कप्तानी की तारीफों के पुल बांधते हुए भी उनको इस विडियो में देखा जा सकता है।
कनेरिया ने कहा – Babar Azam को नहीं है क्रिकेट खेलने का अनुभव
अपने वीडियो में Babar Azam पर जमकर बरसते हुए नज़र आ रहे थे कनेरिया। कनेरिया ने कहा की Babar Azam केवल बातें बनाना जानते है, जब उन्हें मैदान पर बल्लेबाजी या कप्तानी करने भेजा जाता है, तो वह केवल निराशा ही देते हैं। Virat Kohli एक बहुत बड़े खिलाड़ी हैं, उनकी बराबरी करने के लिए Babar Azam को केवल क्रिकेट पर ध्यान देना होगा।
बुरे दौर से गुजरना और अपने पुराने अंदाज में वापिस आना सबके बस की बात नही होती, Virat Kohli हैं बेहतरीन खिलाड़ी –
बुरा दौर हर खिलाड़ी का आता है, पर सब Virat Kohli की तरह इस दबाव को नहीं झेल सकते। विराट एक महान खिलाड़ी होने के साथ साथ एक बहुत बेहतरीन व्यक्तित्व भी हैं।
Sports – https://khabribhaiya.in/himmat-or-honsle-se-jeeta-ja-sakta-hai-sabkuch/
News – https://khabribhaiya.in/tina-dabi-on-pakistan-border/
Facebook – https://www.facebook.com/khabribhaiya.in