Goodnews for Patna,bihar students : पटना ,बिहार में फिर निकाली गयी है सरकारी नोकरियो की वैकेंसी | बिहार लोक सेवा जल्द ही डॉक्टर के 5000 पदों पर भर्ती के लिए जानकारी अपडेट करेंगे |
खबरी भैया :- तो चलिए आपको बताते है की बिहार बालको और बालिकाओ के लिए सरकारी नोकरियो की भर्ती वैकेंसी निकाली खबर के लिए अपडेट रहिये |
Goodnews for Patna,bihar students : बिहार बालको बालिकाओ के लिए भर्तियां जारी की गयी है :-
Goodnews for Patna,bihar students : बिहार स्वास्थ्य विभाग ने डॉक्टरों के हेतु एक प्रस्ताव जारी किया है राज्य के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1300 पद और जनरल अस्पताल में डॉक्टर के कुल 3800 पदों की पूर्ति की जाएगी . स्वास्थ्य विभाग द्वारा बिहार लोक आयोग को भर्ती के लिए अभियाचना भेज दी गई है. विभाग ने आयोग से चिकित्सक शिक्षक के लिए माँग की है
Goodnews for Patna,bihar students : राज्य में डेंटिस्टों की भी भर्ती होनी चाइये ,राज्य में कुल 586 पद डेंटल के लिए स्वीकृत हैं, जिनमें 523 पद पर डेंटिस्ट कार्यरत हैं. वहीं 63 खाली पड़े पदों पर भर्तियां होनी चाइये , पिछले दिनों राज्य के उपमुख्यमंत्री ने कहा कि था कि राज्य में डेढ़ लाख होने वाली डॉक्टर चयन किये जायेंगे |
फिलहाल बीपीएससी द्वारा राज्य में शिक्षकों की वेकैंसी निकली है राज्य में शिक्षकों के 1 लाख 70 हजार से अधिक पदों को पूरा किया जायेगा जानकारी है कि इसके लिए आवेदन प्रक्रिया खत्म हो चुकी है और परीक्षा अगस्त माह में की जाएगी |
For English News Updates – www.sportsaddictz.com
यूट्यूब चैनल – Khabribhaiya YT
इंस्टाग्राम – Khabribhaiya IG
अंग्रेजी ख़बरें – www.sportsaddictz.com
KhabriBhaiya Special News ( CLICK !!! )
3 thoughts on “Goodnews for Patna,bihar students :पटना,बिहार के लिए सरकारी डॉक्टर भारतीय निकाली गयी | ( best job vacancy 2023 )”