Big Bash League (BBL 2022) अपने बारहवें संस्करण की तरफ अग्रसर है (Season 12)। आप को बता दें की सीजन 12 की शुरुआत 13 दिसंबर को हो चुकी है। आज हम बात करेंगे BBL 2022 के मैच 11 के Star खिलाड़ियों (key players) के बारे में। आपको बता दें की यह मैच सिडनी सिक्सर्स ( Sydney Sixers) और हॉबर्ट हरिकेंस ( Hobart Hurricanes) के बीच खेला जाएगा।
आमने सामने में देखेंगे, Sydney Sixers vs Hobart Hurricanes के बीच Big Bash League में प्रतिस्पर्धा
आपको बता दें की होबार्ट और सिडनी Big Bash League में अब तक कुल मिला कर 15 बार भिड़ चुके हैं( Sydney Sixers vs Hobart Hurricanes)। होबार्ट ने इन 15 में से 9 मैचों में जीत हासिल करी है। होबार्ट हरिकेंस के जीत के प्रतिशत की बात करें तो वह कुछ 60% का है। बचे हुए 6 मुकाबले सिडनी के नाम रहे हैं। जिसका जीत प्रतिशत 40% है ।आपको बता दें की इन दोनो टीमों के मुकाबले में होबार्ट हरिकेंस का हर पारी का औसतन स्कोर 162 रन प्रति पारी है।वहीं सिडनी का औसतन स्कोर 149 रन प्रति पारी है। औसत की बात करें तो, सिडनी सिक्सर्स बनाम होबार्ट हरिकेंस (Sydney Sixers vs Hobart Hurricanes ) के बीच खेले जाने वाले हर 10 मैच में से 6 मैच में तो होबार्ट हरिकेंस ही विजय प्राप्त करती है।
होबार्ट vs सिडनी, कौन है Big Bash League में ज्यादा सफल टीम
आपस में खेलते हुए तो होबार्ट हरिकेंस 15 में से 9 मैच जीता है। मगर आपको बता दें की होबार्ट हरिकेंस ( Hobart Hurricanes) आज तक एक बार भी BBL में चैंपियन नहीं बना है। वहीं सिडनी सिक्सर्स ( Sydney Sixers ), Big Bash League की दूसरी सबसे सफल टीम है। सिडनी सिक्सर्स (Sydney Sixers) अब तक हुए 11 BBL में से 3 बार चैंपियन बन चुकी है।
इन धुरंधर खिलाडियों पर रखी जा सकती है Big Bash League 2022 में नज़र –
कई धुरंदर खिलाडियों से सजी है दोनों टीमें, कुछ ऐसे खिलाडियों की बात करते हैं जिनपर पूरे Big Bash League में रख सकते हैं आप नज़र
होबार्ट हरिकेंस ( Hobart Hurricanes ) –
- मैथ्यू वेड (Matthew Wade) – बाएं हाथ के आतिशी बल्लेबाज़, ऑस्ट्रेलिया की तरफ से विकेटकीपर के तौर पर भी खेलते हैं। Big Bash League में काफ़ी अच्छा खेलते हैं मैथ्यू वेड। BBL 2022 में भी उनसे काफ़ी उम्मीद जताई जा रही है।
- टिम डेविड (Tim David) – सिंगापुर के आतिशी बल्लेबाज़, ऑस्ट्रेलिया के लिए हुए खेलते हुए नज़र आते हैं। महज़ चंद मिनटों में मैच का रुख बदल देने में माहिर है टिम डेविड। टिम डेविड सिंगल डबल से ज्यादा ध्यान, गेंद को सीमा रेखा के पार भेजने में भरोसा रखते हैं।
- डार-सी -शॉर्ट (Darcy Short ) – होबार्ट ह्यूरिकेंस के बाएं हाथ के ओपनिंग बल्लेबाज़ डी एस भी बिग बैश लीग में अपना लोहा मनवा चुके हैं।छोटे कद के डी एस बड़े बड़े चक्के मरने के लिए मशहूर हैं।
- रिऐलि मेरीडित (Riley Meredith) – ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर तेज़ गेंदबाज़ी का शुरुआत से ही बोल बाला रहा हैं। तेज़ गेंदबाज़ी के साथ साथ अगर आपके पास स्विंग भी हैं तो ऑस्ट्रेलिया में आपको खेल पाना लगभग नामुमकिन हैं। इस कारण से ही रिऐलि मेरीडित को Big Bash League का एक सफल गेंदबाज़ माना जाता हैं। सीजन बारह में उनके ऊपर भी नजर रखी जा सकती हैं।
सिडनी सिक्सर्स (Sydney Sixers) –
- मोसिस हेनरिक्वेस (Mosis Henriques) – सिडनी सिक्सर्स के कप्तान और बेखौफ खिलाड़ी मोसिस हेनरिक्वेस एक दौर में ऑस्ट्रेलिया के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी हुआ करते थे। इस Big Bash League में उन पर भी नजरें टिका कर राखी जा सकती है।
- जेम्स विंस (James Vince) – इंग्लैंड क्रिकेट टीम से खेलने वाले जेम्स विंस सिक्सर्स की मध्य क्रम की कमान संभाल के रखते हैं। इस इंग्लिश खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलियाई बिग बैश लीग में भी घातक बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया में खूब वाह वाही लूटी हैं।
- सीन एबॉट (Sean Abbott) – Big Bash League में सबसे सफल गेंदबाज हैं सीन एबॉट (Sean Abbott)। उन्होंने 11 सीजन में सर्वाधिक विकेट हासिल किए हैं। तेज़ गेंदबाज सीन एबॉट (Sean Abbott) बाउंसर्स बहुत घातक फेंकते हैं।
- नवीन उल हक़ (Naveen-Ul-Haq) – अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज है Nah। उनपर नज़र रखने की अहम बात है कि वह बुमराह जैसे एक्शन से गेंदबाजी करते हैं। उन्हें भी एक अच्छा गेंदबाज माना जा रहा है।
Sports – https://khabribhaiya.in/bbl-match-10-winner-cricket/
Lifestyle – https://khabribhaiya.in/balo-se-dandruff-kese-hataen/
Youtube – https://www.youtube.com/channel/UC26tA45P8rt6d1ZypUCEOQw