South Africa 20 mini IPL – लीग की शुरुआत होगी 10 जनवरी से, 1 भिड़ेंगी 6 टीमें विजेता को मिलेगा 33 करोड का इनाम।
सभी टीमों के लोगो से लेकर जर्सी तक आईपीएल की टीमों जैसे होंगे, ख़ास बात जिसपे सबका ध्यान जा सकता है वो है की साउथ अफ्रीका में सट्टेबाज़ी है बिलकुल वैध। मगर आईसीसी मैच फिक्सिंग को लेकर अभी भी बहुत कड़े नियम रखता हैं।
ऐसे हुई थी भारत में आईपीएल की शुरुआत –
भारत में आईपीएल की शुरुवात साल 2008 में हुई थी। आज के समय में सबसे बड़ी क्रिकेट लीग माने जाने वाली आईपीएल भी एक छोटी सी लीग के रूप में सबके सामने आया था। मगर लीग के संस्थापकों ने इसके विस्तार के लिए बहुत प्रयास करे और कई भारतीय युवाओं को एक छोटे लेवल से बहुत बड़े लेवल पर खेलने का मौका दिया। छोटे स्तर पर खेलने वाले भारतीय क्रिकेटरों को धुरंधर विदेशी खिलाडियों के साथ खेलने को मिल रहा था जो इस लीग को आगे बढ़ने के लिए एक बहुत बड़ा कदम था।
BCCI के खजाने को विश्व क्रिकेट में सबसे ज्यादा बड़ा खजाना बनाने में भी आईपीएल ने अपनी भूमिका निभाई हैं। आईपीएल की फैन फोल्लोविंग भारत में बहुत ज्यादा हैं। केवल ब्राडकास्टिंग से ही आईपीएल इतना पैसा बना लेता हैं जितना की किसी और देश की लीग पूरे संस्करण में नहीं बना पाती।
South Africa 20 mini IPL – भारत के नजरिये से क्यों महत्वपूर्ण हैं मिनी आईपीएल –
भारत से दूर अफ्रीका में होने वाली लीग से भारत को कैसे फ़ायदा हो सकता हैं? आपके दिमाग में भी यह ही सवाल आ रहा होगा…
चलिए आपको बतातें हैं की कैसे साउथ अफ्रीका लीग से भारत को फायदा मिलेगा। सबसे पहले तो इस लीग की टीमों की बात करते हैं तो आपको बता दूँ की इस लीग में सभी टीमें आईपीएल की फ्रेंचाइजी ने खरीदी हैं –
फ्रेंचाइजी टीम कप्तान
- दिल्ली कैपिटल्स प्रिटोरिया कैपिटल वेन पर्नेल
- मुंबई इंडियंस केपटाउन इंडियंस रशीद खान
- चेन्नई सुपर किंग्स जोहान्सबर्ग सुपर किंग्स फाफ डू प्लेसिस
- राजस्थान रॉयल्स पार्ल रॉयल्स डेविड मिलर
- लखनऊ सुपरजाइंट्स दुर्बान सुपरजाइंट्स क्विंटन डिकॉक
- सनराइजर्स हैदराबाद सनराइजर्स ईस्टर्नकेप एडेन मारक्रम
कौन कौन सी टीम लेंगी हिस्सा – South Africa 20 mini IPL
इस मिनी आईपीएल में साउथ अफ्रीका की 6 टीमें हिस्सा लेंगी, जिनको भारतीय फ्रेंचाइजी ने खरीदा हैं। आपको बता देन की इस लीग का वैल्यूएशन पाकिस्तान की पिछले 6 साल से चल रही पीएसएल से 3 गुना ज्यादा का मन जा रहा हैं। इस लीग में प्रिटोरिया कैपिटल, जोहान्सबर्ग सुपर किंग्स, केपटाउन इंडियंस, दुर्बान सुपरजाइंट्स, पार्ल रॉयल्स और सनराइजर्स ईस्टर्नकेप अपनी दावेदारी दिखते हुए नजर आएंगे। इस लीग में लगभग आपको वह खिलाडी देखने को मिलेंगे जो आईपीएल में खेलते हुए नजर आते हैं।
( यह भी पढ़ें – Virat Kohli Lifestyle – सालाना कमाते हैं 2XX करोड़ रुपये )
कब से और कैसे देख सकेंगे South Africa 20 mini IPL का सीधा प्रसारण –
इस लीग को साउथ अफ्रीका में खेला जाएगा। तो भारतीय दर्शकों के मैं में सवाल आता हैं की इस लीग को भारतीय समय अनुसार कब और कैसे देखा जा सकेगा। आपको बता दें की साउथ अफ्रीका का समय भारतीय समय से पीछे चलता हैं। भारत में जब दिन के 12 बजे होते हैं तो साउथ अफ्रीका में सुबह के 8:30 बज रहे होतें हैं।
लीग के सभी मैच भारतीय समय अनुसार शाम 5 बजे से या रात 9 बजे चालू होंगे। जिसका सीधा प्रसारण आप अपने टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स के चैनल पर और मोबाइल में हॉटस्टार मोबाइल पर देख सकेंगे।
इस लीग के स्पांसर के रूप में है एक सट्टेबाजी कंपनी –
भारत में सट्टेबाज़ी गैरकानूनी हैं मगर साउथ अफ्रीका में सट्टेबाज़ी पर कोई प्रतिबन्ध नहीं हैं। क्रिकेट के खेलोन में सत्ता लगवाने वाली कंपनी Betway इस लीग की टाइटल स्पांसर हैं। सट्टेबाजी पर प्रतिबन्ध नहीं होने का यह अर्थ नहीं है की खिलाडी सट्टेबाजों के हिसाब से खेल का रुख बदल देंगे। खेल बिलकुल खेल भावना से ही खेला जाएगा क्योंकि इस लीग को भी आईसीसी से मान्यता मिल गई हैं।
tags used – South Africa 20 mini IPL, South Africa 20 mini IPL हिंदी, South Africa 20 mini IPL hindi
कैसे हुई थी भारत में आईपीएल की शुरुआत?
भारत में आईपीएल की शुरुवात साल 2008 में हुई थी। आज के समय में सबसे बड़ी क्रिकेट लीग माने जाने वाली आईपीएल भी एक छोटी सी लीग के रूप में सबके सामने आया था। मगर लीग के संस्थापकों ने इसके विस्तार के लिए बहुत प्रयास करे और कई भारतीय युवाओं को एक छोटे लेवल से बहुत बड़े लेवल पर खेलने का मौका दिया। छोटे स्तर पर खेलने वाले भारतीय क्रिकेटरों को धुरंधर विदेशी खिलाडियों के साथ खेलने को मिल रहा था जो इस लीग को आगे बढ़ने के लिए एक बहुत बड़ा कदम था।
BCCI के खजाने को विश्व क्रिकेट में सबसे ज्यादा बड़ा खजाना बनाने में भी आईपीएल ने अपनी भूमिका निभाई हैं। आईपीएल की फैन फोल्लोविंग भारत में बहुत ज्यादा हैं। केवल ब्राडकास्टिंग से ही आईपीएल इतना पैसा बना लेता हैं जितना की किसी और देश की लीग पूरे संस्करण में नहीं बना पाती।
South Africa 20 mini IPL – भारत के नजरिये से क्यों जरूरी हैं मिनी आईपीएल?
इस लीग में सभी टीमें आईपीएल की फ्रेंचाइजी ने खरीदी हैं, इसी वजह से इस लीग में होने वाले मुनाफे का मोटा हिस्सा भारत को ही मिलने वाला हैं।
South Africa 20 mini IPL में कौन कौन सी टीमें हिस्सा लेंगी?
इस मिनी आईपीएल में साउथ अफ्रीका की 6 टीमें हिस्सा लेंगी, जिनको भारतीय फ्रेंचाइजी ने खरीदा हैं। प्रिटोरिया कैपिटल, जोहान्सबर्ग सुपर किंग्स, केपटाउन इंडियंस, दुर्बान सुपरजाइंट्स, पार्ल रॉयल्स और सनराइजर्स ईस्टर्नकेप अपनी दावेदारी दिखते हुए नजर आएंगे। इस लीग में लगभग आपको वह खिलाडी देखने को मिलेंगे जो आईपीएल में खेलते हुए नजर आते हैं।
कब से और कैसे देख सकेंगे South Africa 20 mini IPL का सीधा प्रसारण?
इस लीग को साउथ अफ्रीका में खेला जाएगा। तो भारतीय दर्शकों के मैं में सवाल आता हैं की इस लीग को भारतीय समय अनुसार कब और कैसे देखा जा सकेगा।
लीग के सभी मैच भारतीय समय अनुसार शाम 5 बजे से या रात 9 बजे चालू होंगे। जिसका सीधा प्रसारण आप अपने टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स के चैनल पर और मोबाइल में हॉटस्टार मोबाइल पर देख सकेंगे।