कटरीना कैफ के जन्मदिवस पर कुछ इस अंदाज में बधाईयाँ दी हब्बी विकी कौशल ने |
तो चलिए आपको बताते है कैटरीना के हब्बी विक्की कौशल ने किस तरहे कैटरीना को जन्मदिवस की बधाईयाँ दी
बर्थडे स्पेशल बनाने के लिए विक्की ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम हैंडल पर रात 12 बजे कुछ रोमांटिक तस्वीरें शेयर की और कैप्शन में ''आपकी जादू का कायल हूं... हर रोज. हैप्पी बर्थडे माय लव।''
फोटोस को देख उनके फैंस काफी प्यार भरे कमैंट्स किये | विक्की ने कैटरीना के साथ बिच की तस्वीरें शेयर की थी जिसमे कैटरीना ने पिली ड्रेस और विक्की ने वाइट शर्ट वियर किये हुए थे |
कैटरीना और विक्की कौशल सुपर क्यूट कपल कहे जाते है इनकी सादी को दो साल बीत चुके है | लेकिन अब भी यह दोनों न्यू वेड कपल लगते है |