एशियन गेम्स 2023 का आयोजन चीन के होंगझोउ में हो रहा है. भारत की विमेंस टेबल टेनिस टीम ने सोमवार को इतिहास रच दिया
टीम इंडिया को सुतीर्था मुखर्जी और अहिका मुखर्जी की वजह से पहली बार विमेंस टेबल टेनिस के डबल्स में ब्रॉन्ज मेडल मिला.
भारत का इसमें यह पहला मेडल है. सुतीर्था और अहिका को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा.
नॉर्थ कोरिया की जोड़ी ने भारतीय जोड़ी को हरा दिलाया. लिहाजा सुतीर्था-अहिका को 3-4 से हार के बाद ब्रॉन्ज मेडल ही मिल सका
भारत ने एशियन गेम्स 2023 में अब तक कुल 56 मेडल जीते हैं. इसमें 13 गोल्ड, 21 सिल्वर और 22 ब्रॉन्ज शामिल हैं.
भारत को सोमवार को पहला मेडल रोलर स्केटिंग में मिला. इसमें टीम इंडिया को दो ब्रॉन्ज मेडल मिले. इसके बाद सुतीर्था और अहिका ने टेबल टेनिस में ब्रॉन्ज जीता