गांधी के विचार आज भी हैं हमें याद हर पल हमारे महात्मा होते हैं साथ गांधी जयंती की शुभकामनाएं
खाकी जिसकी पहचान है कर्म ही जिसकी शान है सत्य अहिंसा जिसकी जान है। हिंदुस्तान ही जिसका ईमान है
राष्ट्रपिता तुम कहलाते हो सभी प्यार से कहते हैं बापू, तुमने ही हमको सही मार्ग दिखाया और सत्य-अहिंसा का पाठ पढ़ाया
बापू ने लड़ी बिल्कुल अजब लड़ाई दागी न तोप ना कोई बंदूक उठाई। दुश्मन के किले पर ना की चढ़ाई वाह रे महात्मा तुमने कैसी शिक्षा सिखाई
सत्य अहिंसा का था वो पुजारी, कभी ना जिसने हिम्मत हारी, सांस लेने की दी हमें आजादी, जनजन है उनका आभारी।