भारत-पाक‍िस्तान के मैच में ही क्यों है 'र‍िजर्व डे', टूर्नामेंट के बीच में नियम बदलने पर उठे सवाल!

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप सुपर फोर का मैच 10 स‍ितंबर को है, इस मैच के लिए रिजर्व डे भी रखा गया है 

इससे पहले केवल 17 सितंबर को फाइनल के लिए 'रिजर्व डे' था. इसी बदलाव पर अब सवाल उठने लगे हैं.

एशिया कप में जब भारत और पाकिस्तान की 2 स‍ितंबर को पहली बार आमने-सामने हुईं तो पल्लेकेल में बारिश के कारण मैच रद्द हो गया था.

BHUVAN BAM EARNING 2023 :भुवन बम की यूट्यूब पर अर्निंग देख कर घायल हो जाओगे |

जिस तरह अचानक सुपर फोर राउंड में केवल भारत-पाकिस्तान मैच के लिए रिजर्व डे जोड़ने का देर से लिया गया फैसला बांग्लादेश के कोच चंडिका हथुरुसिंघे को पसंद ..

उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में में कहा, "मैंने किसी अन्य टूर्नामेंट में इस तरह की चीज और टूर्नामेंट के बीच में नियमों में बदलाव नहीं देखा है 

मुझे पता है कि टेक्न‍िकल कमेटी हाती है, जिसमें हर देश के लोग हिस्सा लेते हैं. लेकिन जो कुछ हुआ है वह आदर्श नहीं हैं.  

Morning Breakfast : लाइट-वेट नाश्ता पोहा बनाने की विधि :- ( poha recipe in hindi )

हमारे पास भी अगर एक्सट्रा द‍िन होता तो ये अच्छा रहता, अब मेरे कमेट करने से कुछ नहीं होगा क्योंकि उन उन्होंने न‍िर्णय ले ल‍िया है. 

india vs iraq football 2023 :