राधिका मर्चेंट मशहूर बिजनेसमैन और एनकोर हेल्थकेयर के CEO वीरेन मर्चेंट की बेटी हैं, राधिका इसी कंपनी में डायरेक्टर हैं।
राधिका ने इंडियन क्लासिकल डांस भी सीखा है, राधिका ने श्री निभा आर्ट्स की गुरु भावना ठाकर से भरतनाट्यम की ट्रेनिंग ली है।
राधिका ने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है। राधिका आलीशान जिंदगी जीती हैं और thepersonage के मुताबिक राधिका की नेटवर्थ 8-10 करोड़ रुपये है।
राधिका जब न्यूयॉर्क से पढ़ाई करके लौटीं तो उन्होंने इंडिया फर्स्ट ऑर्गनाइजेशन और देसाई एंड दीवान जैसी कंपनियों में बतौर इंटर्न काम किया।