दुनिया का सस्ता लैपटॉप जिओ बुक मार्केट में लॉन्च हो चूका है |
रिलायंस जियोबुक लैपटॉप कीमत 16499 रुपये है और इसे 5 अगस्त से मार्किट में इसकी सेल जारी कर दी जाएगी |
इसके अंदर मीडियाटेक MT 8788 प्रोसेसर, 11.6-इंच एंटी-ग्लेयर एचडी स्क्रीन, 4GB रैम और 64GB स्टोरेज है।
जीओबूक लैपटॉप मैट फिनिश के साथ 990 ग्राम इसका भार है लैपटॉप में 4GB रैम और 64GB डाटा स्टोरेज है
मल्टी-टास्किंग स्क्रीन से लेकर इसमें Jio TV एप के जरिये एजुकेशनल कंटेंट को भी शामिल किया गया और साथ ही में जिओक्लॉडगंजके साथ इसमें गेम्स के भी मज़े लिए जा सकते है