सीमा हैदर और सचिन मीणा के प्यार की कहानिया आजकल सोशलमीडिआ पर काफी वायरल में चल रही है आखिरकार कौन है ये दोनों और क्यों इतने वायरल हो रहे है |
सीमा और सचिन की पहली मुलाकात ऑनलाइन पबजी गेम पर हुई थी | बताया जा रहा था कि इस गेमिंग एप पर दोनों ने नंबर एक दूसरे के नंबर ले लिए थे |
पाकिस्तान महिला सीमा ग्रेटर नोएडा के रहने वाले सचिन के प्यार में अपने चार बच्चों के साथ तीन देशों की सरहद पार कर भारत में आगयी | इसके बाद सीमा ने हिंदू रीति-रिवाज से सचिन मीणा के साथ शादी कर ली।
मुंबई ट्रैफिक कण्ट्रोल रूम में एक अनजान नंबर से कॉल आयी जिसमे एक व्यक्ति शुद्ध उर्दू में केहर भरी धमकिया देरा था उसने सीमा हैदर को पाकिस्तान लौटने के लिए कहा और साथ ही 26/11 जैसे आतंकवादी हमले की चेतावनी दी।
सीमा हैदर का सर कलम करने की धमकी से सीमा हैदर की सुरक्षा बढ़ा दी |