नवरात्रि 2023 मां चंद्रघंटा पूजा मुहूर्तअश्विन शुक्ल तृतीया तिथि शुरू - 17 अक्टूबर 2023, प्रात: 01.13 

नवरात्रि 2023 चौथे दिन का शुभ योग प्रीति - 16 अक्टूबर, 10.4 AM - 17 अक्टूबर, 9.22 AM

मां चंद्रघंटा की पूजा से मंगल ग्रह की अशुभता दूर की जा सकती है 

नवरात्रि के तीसरे दिन देवी चंद्रघंटा को लाल चंदन, लाल चुनरी, लाल फूल और लाल फल(सेब) अर्पित करें. 

लाल रंग मां चंद्रघंटा को अति प्रिय है. देवी चंद्रघंटा की पूजा में क्लीं मंत्र का लगातार जाप करते रहें. 

नवरात्रि के तीसरे दिन किसी दुर्गा मंदिर में घंटी भेंट करें और दुर्गा चालीसा का पाठ करें 

पौराणिक कथा के अनुसार असुरों के साथ युद्ध में देवी चंद्रघंटा ने घंटे की टंकार से असुरों का नाश कर दिया था.

जब कटरीना कैफ को डेट पर ले जाना चाहते थे