आखिरकार फीफा वीमेन वर्ल्ड कप 2023 की जीत का हक़दार स्पेन हो गया | कल 20 अगस्त के दिन स्पैनिश महिलाओ ने इंग्लैंड टीम को हरा गिराया |
सिडनी ओलंपिक स्टेडियम में रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में स्पेन ने इंग्लैंड के साथ आखरी राउंड खेलते हुए 1-0 से हरा दिया.
इस जीत की हक़दार टीम की कप्तान ओल्गा कार्मोना जिन्होंने खेल के 29वें मिनट में लगातार कोसिस करते हुए कर दिखाया | स्पेन की टीम पहली बार वर्ल्ड चैम्पियन में आगयी है.