ब्लॉकबस्टर ''मिशन इम्पॉसिबल 7 ''ने पहले दिन ही काफी मुनाफा कर लिया है |
हॉलीवुड सीरीज फिल्म 'मिशन: इम्पॉसिबल- डेड रेकनिंग पार्ट वन' 12 जुलाई बुधवार को रिलीज हो गई है। टॉम क्रूज की इस फिल्म को इंडियन बॉक्स ऑफिस पर भरपूर प्यार मिलता दिख रहा है।
फिल्म Mission Impossible – Dead Reckoning Part One 1 पहले ही दिन सभी भाषाओं में भारत में 12.50 करोड़ की कमाई कर ली है।
टॉम क्रूज की 'मिशन: इम्पॉसिबल- डेड रेकनिंग पार्ट वन' ने पहले ही ऐसा धमाकेदार कमाई की है। उम्मीद थी कि ये पहले दिन 10 करोड़ कमाई करेगी, लेकिन ये उससे भी काफी आगे निकल गई है
टॉम क्रूज एक बार फिर से अपने जानलेवा स्टंट्स, एक्शन और ऐडवेंचर से दुनिया भर के लोगों को अपना फैन बनाने के लिए आगे बढ़ रहे हैं।