अदाणी के बिज़नेस में तेजी से रफ़्तार आई अब बड़े-बड़े आर्डर मिलने लगे है | 

अगले 8 से 10 वर्षों में 18,000 करोड़ रुपये से 20,000 करोड़ रुपये की लगात को दर्शाया है कंपनी को काफी मुनाफा हुआ है 

अडानी की  कंपनी  ने पुरे देश में  124 जिलों को कवर करने वाले 52 लाइसेंसों में ऑटोमोबाइल के लिए गैस  और खाना पकाने के हेतु  घरो को गैस की आपूर्ति  के लिए पाइप से गैस की बिक्री के लिए बड़ी योजना बनाई थी | 

gautam adani : अदाणी के बिज़नेस में तेजी से रफ़्तार आई अब बड़े-बड़े आर्डर मिलने लगे है |जानिए ( latest update 2023 )

रिपोर्ट के मुताबिक आया है की कंपनी के  निफ्टी 50 में 0.18% की बढ़त की तुलना में अदाणी टोटल गैस के शेयर 1.57% बढ़कर 643.35 रुपये पर क्लोज किये गए थे  

हाल ही में अदाणी ग्रुप की कंपनी Adani Total Gas के शेयर में सोमवार के दिन 18 सितंबर को काफी प्रॉफिट हुआ है 

prajakta koli engagement

 कंपनी को अपने  कारोबार में  अपने  स्टॉक से  प्राइस 2% की बढ़त के साथ 648 के स्तर पर लाभ मिला

अडानी  कंपनी ने साथ में ये  भी बताया कि CBG प्लांट लगाने और 500 TPD कचरे के लिए अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉरपोरेशन जमीन भी खरीदी जाएगी

Fill in some text

prajakta koli engagement