gautam adani : अदाणी के बिज़नेस में तेजी से रफ़्तार आई अब बड़े-बड़े आर्डर मिलने लगे है |जानिए ( latest update 2023 )

प्यार बाँटिये

gautam adani : अदाणी के बिज़नेस में तेजी से रफ़्तार आई अब बड़े-बड़े आर्डर मिलने लगे है | आखिर अदाणी टोटल गैस ने हाल ही जारी होने वाली रिपोर्ट के मुताबिक ऑटोमोबाइल में सीएनजी और घरों और पाइपलाइन गैस से लोगो ये सुविधा प्रधान करवा कर अगले 8 से 10 वर्षों में 18,000 करोड़ रुपये से 20,000 करोड़ रुपये की लगात को दर्शाया है कंपनी को काफी मुनाफा हुआ है आइये जानते है |

खबरी भैया :- तो चलिए आपको बताते है की गौतम अडानी को हाल ही में अपने बिज़नेस में काफी मुनाफा हुआ है उन्हें अपने कंपनी के स्टॉक में बड़े – बड़े आर्डर आ रहे है इस जानकारी के लिए खबर के साथ अपडेट रहिये |

gautam adani : गौतम अडानी की कंपनी ने पुरे देश में 124 जिलों को कवर करने वाले 52 लाइसेंसों में ऑटोमोबाइल के लिए गैस और खाना पकाने के हेतु घरो को गैस की आपूर्ति के लिए पाइप से गैस की बिक्री के लिए बड़ी योजना बनाई थी |आखिर अडानी की ये मेहनत रंग लाई | अडानी को सीएनजी स्टेशनों के अपने नेटवर्क के साथ-साथ पाइपलाइन नेटवर्क को जोड़ना था |और ये परिवहन स्वच्छ ईंधन के रूप में देश के लोगो की मांग के लिए घरेलू रसोई और बाकि गैस उधोग को प्राप्त करवाता था | रिपोर्ट के मुताबिक आया है की कंपनी के निफ्टी 50 में 0.18% की बढ़त की तुलना में अदाणी टोटल गैस के शेयर 1.57% बढ़कर 643.35 रुपये पर क्लोज किये गए थे |

इसके साथ आपके लिए खबर लाये है की गौतम अपनी कंपनी को काफी तेजी रफ़्तार में देख रहे है हाल ही में अदाणी ग्रुप की कंपनी Adani Total Gas के शेयर में सोमवार के दिन 18 सितंबर को काफी प्रॉफिट हुआ है अडानी कंपनी को अपने कारोबार में अपने स्टॉक से प्राइस 2% की बढ़त के साथ 648 के स्तर पर लाभ मिला है हालांकि कंपनी को अब बड़े – बड़े ऑर्डर मिल रहे है ये सब होने के बाद आज इस स्टॉक में तेजी से रफ़्तार नजर आन पड़ी है. अडानी कंपनी को 500 टन प्रति दिन की क्षमता वाले बायो-सीएनजी की डिजाइन, कंस्ट्रक्शन, फाइनेंसिंग और मैनेज करने के लिए ऑर्डर पर आर्डर मिल रहे है आज गौतम जी फुले नहीं समा रहे है |

क्या आप जानते भी हो की आखिर कार अडानी को अचानक से बिज़नेस में इतनी उच्चाई कैसे मिल रही है नहीं तो हम आपको बता देते है की हाल ही में ये सारे आर्डर अडानी कंपनी को PPP मॉडल के तहत गुजरात ओर अहमदाबाद स्थित ग्यासपूर चलकर आ रहे है अदाणी टोटल गैस को ये ऑर्डर अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉरपोरेशन की ओर से ऑर्डर पर आर्डर मिल रहे है | अडानी को कभी इतना मुनाफा हुआ है कुछ दिन पहले कंपनी ने 16 सिंतबर को एक्सचेंजों को लेकर जानकारी देते हुए कहा और बताया की हमने इनके ऑर्डर की साइज 130 – 150 करोड़ रुपए तय की है अदाणी टोटल गैस को ये ऑर्डर 20 सालों के लिए मिला था| अडानी कंपनी ने साथ में ये भी बताया कि CBG प्लांट लगाने और 500 TPD कचरे के लिए अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉरपोरेशन जमीन भी खरीदी जाएगी |

gautam adani :अडानी को हुआ फायदा अब बड़े निवेश पर काम करेगी |

gautam adani : हाल ही में जारी एक बिज़नेस रिपोर्ट में अडानी ने ये बताया था की अब अदाणी टोटल गैस को अगले 8 से 10 साल में हो रहे बदलाव को लेकर 18,000 करोड़ से 20,000 करोड़ रुपए के निवेश को बढ़ा क्र योजना बना रहे है. कंपनी सीएनजी रिटेल बिक्री का दायरा ऑटो मोबाइल और घरों में पाइप गैस से बढ़ाकर इंडस्ट्रीज में अपना नाम बढ़ाएगी जोकि आखिर हो रहा है अडानी के स्टॉक के लिए काफी आर्डर पर आर्डर मिल रहे है आखिर सफलताओ ने कदम चूमना शुरू कर दिया है |

अडानी की कारोबारी साल 2024 के मुताबिक पहली तिमाही में अदाणी टोटल गैस को लाभ तिमाही के मुताबिक पर 9% तक बढ़ जायेगा | अडानी के प्रोडक्ट CNG की बिक्री बढ़ने की वजह से कंपनी के मुनाफे में तेजी से रफ़्तार आयी है अब ये कंपनी कई भारतीय शहरों में पाइप्ड गैस के डिस्ट्रीब्युशन का भी काम करने में सफल रहेगी| जून माह में तिमाही में कंपनी का मुनाफा बढ़कर 150 करोड़ रुपए से भी अधिक चला गया था |

gautam adani :सर्वप्रथम अडानी ​​​​​​​ कंपनी को नेट प्रॉफिट 8.56% बढ़कर ₹150 करोड़ पहुंच गया , और रेवेन्यू 1.3% बढ़ा

gautam adani : अदाणी के बिज़नेस में तेजी से रफ़्तार आई अब बड़े-बड़े आर्डर मिलने लगे है | आखिर अदाणी टोटल गैस ने हाल ही जारी होने वाली रिपोर्ट के मुताबिक ऑटोमोबाइल में सीएनजी और घरों और पाइपलाइन गैस से लोगो ये सुविधा प्रधान करवा कर अगले 8 से 10 वर्षों में 18,000 करोड़ रुपये से 20,000 करोड़ रुपये की लगात को दर्शाया है कंपनी को काफी मुनाफा हुआ है आइये जानते है | गौतम अडानी कंपनी, अडानी टोटल गैस लिमिटेड कंपनी ने अपनी रिपोर्ट के मुताबिक कहा कि बिज़नेस में उनका कारोबार अप्रैल-जून तिमाही में अच्छे मुनाफे पर सात प्रतिशत बढ़कर 148 करोड़ रुपये हुआ था।गौतम अडानी ने कंपनी के शेयर बाजारों को तिमाही नतीजों के मुताबिक देखते हुए रिपोर्ट में कहा कि पिछले साल के मुताबिक उनको कारोबार में लाभ में अच्छे मुनाफे के साथ शुद्ध लाभ 138 करोड़ रुपये अर्जित हुए थे |

अडानी कंपनी को साल के चालू वित्त वर्ष में कंपनी का प्रॉफिट दो प्रतिशत बढ़कर 1,135 करोड़ रुपये हासिल हुआ था । कम्पनी के प्रोडक्ट सीएनजी बिक्री बढ़ने से उसकी आय में काफी सुधार आया था । इस तिमाही में अडानी टोटल ने कुल 19.8 करोड़ घन मीटर गैस को खरीदने का फैसला लिया था । जिनमे से सीएनजी की बिक्री 18 प्रतिशत बढ़कर 12.8 करोड़ घन मीटर तक वर्धित हुयी थी | हालाँकि तिमाही में कंपनी के सीएनजी स्टेशनों की संख्या वृद्धि 467 तक हो गई थी वही वह पाइप से रसोई गैस की आपूर्ति 7.28 लाख घरों को प्राप्त हो रही थी ।

अदाणी के बिज़नेस में तेजी से रफ़्तार आई अब बड़े-बड़े आर्डर मिलने लगे है | आखिर अदाणी टोटल गैस ने हाल ही जारी होने वाली रिपोर्ट के मुताबिक ऑटोमोबाइल में सीएनजी और घरों और पाइपलाइन गैस से लोगो ये सुविधा प्रधान करवा कर अगले 8 से 10 वर्षों में 18,000 करोड़ रुपये से 20,000 करोड़ रुपये की लगात को दर्शाया है कंपनी को काफी मुनाफा हुआ है आइये जानते है | गौतम को अडानी टोटल गैस के विशेष अधिकारी सुरेश जी मंगलानी ने एक रिपोर्ट में कहा की अप्रैल-जून शुरुआती तोर से ही सरकार ने गैस कीमतों में आय को बढ़ा दिया था | जिसके चलते कंपनी को पीएनजी और सीएनजी की कीमतें घटाने में सहायता प्रधान हुयी और उन्होंने ये भी कहा कि कंपनी अब गैस वितरण के कार्य के साथ – साथ इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग स्टेशन के स्टॉक को भी बिक्री के लिए मार्किट में लांच करेगी।

इसके साथ ही कचरे से बायोगैस बनाने और भारी वाहनों के लिए एलएनजी स्टेशन बनाने में काम कर रही है।अडानी कम्पनी के शेयर की बात की जाए तो कंपनी के शेयर बिलकुल ने के बराबर मामूली गिरावट के साथ 661 रुपये में रोक दिए गए है क्योँकि इस साल YTD में यह शेयर 82% तक भी गिरा था |जबकि पिछले एक साल में यह शेयर 79.65% पर बंद कर दिया गया था |

For English News Updates – www.sportsaddictz.com

यूट्यूब चैनल – Khabribhaiya YT

इंस्टाग्राम – Khabribhaiya IG

अंग्रेजी ख़बरें – www.sportsaddictz.com

KhabriBhaiya Special News ( CLICK !https://khabribhaiya.in/adani-ka-bura-waqt/!! )

 


प्यार बाँटिये

Leave a Comment

Dry Lips Care : सर्दियों में होठों को मुलायम बनाने के 6 टिप्स| Kantara Chapter 1 First Look Update : ऋषभ शेट्टी के फैंस हुए एक्साइटेड| Aaj Ka Panchang : 25 नवंबर 2023 दिन- शनिवार का पंचांग और शुभ मुहूर्त जान‍िए| Navdeep Saini Wedding : भारतीय क्रिकेटर नवदीप सैनी ने रचाई शादी| funny jokes : पापा ने दिया ये मजेदार जवाबI