दूसरे सीजन की शुरुआत पहले सीजन में दिखायी गयी घटनाओं के 6 महीने बाद 25 जुलाई से होती है,
26/11 के हमलों में अपनी मां को खोने से टूट चुकी डॉ. दीया पारेख (नताशा शर्मा) ने वकीलों के सवालों में उलझकर डॉ. ओबेरॉय के खिलाफ अदालत में गवाही दे दी है
रास्तों पर वाहनों की लम्बी-लम्बी कतारें लग गयी हैं। लोग कमर तक पानी में डूबकर रास्तों पर चल रहे हैं। कई जगह जाम के हालात हैं।
घरेलू हिंसा से बचने के लिए चित्रा लंदन से उसे छोड़कर भाग आयी थी। उसने सपने में भी नहीं सोचा था कि चंद्रा उसे खोज निकालेगा।
चंद्रा के आने का असर चित्रा और डॉ. अहान मिर्जा (सत्यजीत दुबे) के रिश्तों पर भी पड़ता है। चित्रा का करीबी होने की वजह से मिर्जा डॉ. चंद्रा के निशाने पर भी आ जाता है।
तीसरी सीनियर रेजीडेंट डॉक्टर सुजाता अजावले (मृणमयी देशपांडे) को एक मरीज की मदद के लिए प्रोटोकॉल तोड़ने पर सस्पेंड होना पड़ता है,