World Athletics Championships 2023 : भारतीय खिलाडी नीरज चोपड़ा ने पहली बार विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप टूर्नामेंट में गोल्ड मैडल जीता है | ओलंपिक, एशियाई खेल, राष्ट्रमंडल खेल और डायमंड लीग में चैंपियन बनने वाला यह खिलाड़ी अब वर्ल्ड चैंपियन भी बन चुके है और भारत का नाम उच्चा कर दिखाया |
खबरि भैया :- तो चलिए आपको बताते है हाल ही में नीरज चोपड़ा ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप टूर्नामेंट में गोल्ड मैडल जीता है | और साथ ही ये भारत के गोल्डन बॉय बन गए है |
World Athletics Championships 2023 : ”द गोल्डन बॉय ” नीरज चोपड़ा ने इतिहास रच दिया है
World Athletics Championships 2023 : ”द गोल्डन बॉय” नीरज चोपड़ा ने इतिहास रच दिखाया है | वह विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बन चुके है और भारत का नाम फिर से उच्चा कर दिया | इन्होने हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट के नेशनल एथलेटिक्स सेंटर में नीरज ने जेवलिन थ्रो इवेंट में 88.17 मीटर के थ्रो के साथ स्वर्ण पदक पर एकतार निशाना साधा और जीत हासिल कर दिखाई |
फाइनल में कुल छह अटेम्प्ट यानी राउंड रहते है लेकिन नीरज ने दूसरे राउंड में ही 88.17 मीटर का थ्रो कर दिखाया | इसके बाद से ही वह अंक तालिका में लीड बनाए हुए थे और अंत तक यह लीड जीत हासिल करने में सफल रही है |
World Athletics Championships 2023 : नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मैडल जीत कर बने विश्व एथलेटिक्स चैंपियन :-
World Athletics Championships 2023 : आपको बतादें की प्रतियोगिता में नीरज के छह अटेम्प्ट फाउल, 88.17 मीटर, 86.32 मीटर, 84.64 मीटर, 87.73 मीटर और 83.98 मीटर के रह चुके लेकिन इसके बावजूद भी उनकी किस्मत में स्वर्ण पदक आना ही लिखा था | इससे पहले ओलंपिक, एशियाई खेल, राष्ट्रमंडल खेल और डायमंड लीग में चैंपियन बनने वाला यह खिलाड़ी इस टूर्नामेंट से पहले सिर्फ विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में ही गोल्ड मैडल जीत हासील करने में असफल था |
For English News Updates – www.sportsaddictz.com
यूट्यूब चैनल – Khabribhaiya YT
इंस्टाग्राम – Khabribhaiya IG
अंग्रेजी ख़बरें – www.sportsaddictz.com
khabri bhaiya special news ( click here !!! )
2 thoughts on “World Athletics Championships 2023 : नीरज ने पहली बार विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप टूर्नामेंट में स्वर्ण जीता है। ( latest news )”