Future Gaming क्यों है सुर्ख़ियों में | Breaking News 14/03

प्यार बाँटिये

Future Gaming & Hotel Services Pvt Ltd आखिर किस वजह से इंटरनेट पर इतनी सुर्खियां बटोर रहा है, आपका ज्यादा समय न लेते हुए बताते हैं आपको पूरी खबर।

आइये जानते हैं Future Gaming & Hotel Services Pvt Ltd आखिर क्या है

आपको बता दें की इस कंपनी का ज्यादा विश्लेषण तो हमने किया नहीं हैं, मगर इंटरनेट पर मौजूद इनकी वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार आपको बताते हैं की आखिर Future Gaming का मालिक कौन है, यह कंपनी करती क्या हैं, और कितने का चंदा इन्होने इस बांड में देकर इतनी सुर्खियां बटोरी हैं।

Future Gaming के मालिक की बात करें तो इस कंपनी के मालिक Mr. SANTIAGO MARTIN हैं। उनके बारे में हमे सम्पूर्ण जानकारी उनकी वेबसाइट के management पेज पर मिली है, पेज के अनुसार Mr. SANTIAGO MARTIN ने अपनी शुरुआत एक ट्रेडर के तौर पर करी थी।

इस देश का सबसे बड़ा व्यापारी बनने की चाहत रखने वाले Mr. SANTIAGO MARTIN ने 13 वर्ष की उम्र में ही lottery का बिज़नेस शुरू कर दिया था। Future Gaming की एक बहुत बड़ी मार्केटिंग नेटवर्क भी इस वेबसाइट के माध्यम से देखने को मिल रही है। आपको बता दे Future Gaming group पिछले 30 से अधिक वर्षो से देश में lottery का खेल खिला रहा है।

वेबसाइट के अनुसार lottery के अलावा यह सब व्यापर भी करता हैं Future Gaming –

  • Real Estate ( प्रॉपर्टी डीलर )
  • Construction ( निर्माण करता )
  • Textiles and Yarn ( कपड़ों का व्यापर )
  • Hospitality ( होटल व्यापर )
  • Healthcare and Education ( हॉस्पिटल और शिक्षा )
  • Software and Technology ( सॉफ्टवेयर और टेक्नोलॉजी )
  • Agro ( खेतीबाड़ी )
  • Banking and Micro Financing
  • Property Development
  • Visual Media Entertainment

SBI Electoral Bond में दिया है फ्यूचर गेमिंग ने सर्वाधिक चंदा

आपको बता दें की SBI ( State Bank of India ) द्वारा निकली गई सूचि में सर्वाधिक चंदा देने वाली कंपनी हैं Future Gaming, हाल ही में जारी की गई लिस्ट के अनुसार Future Gaming ने लगभग 2177 करोड़ का चंदा दिया हैं।

पिछले साल का टर्नओवर महज 500 करोड़, मगर चंदा 2177 करोड़ का

अगर हम आपसे कहें के आपको 10000 रुपया प्रति महीना की तनख्वाह मिले, मगर आपके और आपके परिवार के पूरे महीने की जरूरत की चीज़ें 25000 में आएंगी तो आप कितने दिनों तक अपना घर चला सकते हैं ?

खैर आपको बताए की Future Gaming का पिछले साल का टर्नओवर ही महज 500 करोड़ का था मगर उन्होंने 2177 करोड़ का चंदा केवल पार्टियों को चुनाव के लिए दे दिया तो क्या आप इस बात पर यकीन करेंग।

आप करें या ना करें, SBI ( State Bank of India ) ने जो जानकारी इलेक्शन कमीशन ( Election Commission ) को दी है उसके अनुसार तो यह तथ्य एक दम सही है।

किस पार्टी को मिला है कितना चंदा?

आइये आपको संक्षेप में बताते हैं किस पार्टी को कितना चंदा मिला है

भारतीय जनता पार्टी को 11,562.5 करोड़ का चंदा मिला है जो SBI ( State Bank of India ) बांड का सर्वाधिक है और कुल मिला कर मिले चंदे का 46.74% भी है।

इसके बाद बात करें दूसरे स्थान पर जिस पार्टी को सर्वाधिक चंदा मिला है वह है तृणालमूल कांग्रेस इस पार्टी को कुल फण्ड का 13% जो की 3214.76 करोड़ रुपये मिला है।

आल इंडिया नेशनल कांग्रेस को 11.39% चंदा मिला है जिसकी रकम लगभग 2818.40 करोड़ बताई जा रही है।

Future Gaming, kis party ko mila hai SBI Bond se kitna chanda
( यह स्क्रीनशॉट ट्विटर से लिया गया है )

कुल मिला कर इस बांड में 2,47,37,98,76,000 रूपए आए थे।

किस कंपनी ने दिया है कितना चंदा?

आपको बता दें की 24 हज़ार करोड़ के कुल चंदे में बहुत सी कंपनियों ने बहुत सा पैसा राजनैतिक पार्टियों पर लुटाया हैं। मगर सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी है Future Gaming ने जिन्होंने 2,177 करोड़ रूपये चंदे के रूप में पोलिटिकल पार्टियों को दिए है। आपको बताते हैं किन कंपनियों ने 500 करोड़ से ज्यादा का दिया है चंदा

  • Future Gaming 2177 Cr
  • Megha Eng. and infra 1588 Cr
  • Haldia Energy Ltd 752 Cr
  • Vedanta Ltd 729.3 Cr
  • Qwik Supply Chain Pvt Ltd 658 Cr
Future Gaming क्यों है सुर्ख़ियों में, kis company ne kitna chanda diya hai
( यह स्क्रीनशॉट ट्विटर से लिया गया है )

वेबस्टोरिएस देखें

और ख़बरों के लिए हमसे जुड़ें रहे, और हमे फॉलो करें

Twitter


प्यार बाँटिये

Leave a Comment

Dry Lips Care : सर्दियों में होठों को मुलायम बनाने के 6 टिप्स| Kantara Chapter 1 First Look Update : ऋषभ शेट्टी के फैंस हुए एक्साइटेड| Aaj Ka Panchang : 25 नवंबर 2023 दिन- शनिवार का पंचांग और शुभ मुहूर्त जान‍िए| Navdeep Saini Wedding : भारतीय क्रिकेटर नवदीप सैनी ने रचाई शादी| funny jokes : पापा ने दिया ये मजेदार जवाबI