india vs aus live update 2023 : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने वर्ल्ड कप 2023 मैच में 6 विकेट से जीत हासिल कर ली। पूर्वीय कप्तान विराट कोहली और वर्तमान कप्तान केएल राहुल ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों से डटकर खेल और जीत भारत के नाम कर दिखाएं खबर के लिए अपडेट रहिए|
india vs aus live update 2023 : भारत ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में विजयी आगाज किया है
india vs aus live update 2023 : भारत की ओर से किंग कोहली मैदान में उतरे | टीम इंडिया ने रविवार को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 विकेट मारकर जीत हासिल कर ली। दरअसल ऑस्ट्रेलिया ने 200 रन बनाएं वही भारत ने 41.2 ओवर में 4 विकेट बनाने में मुश्किलों का सामना करते हुए जीत हासिल की। हालांकि लक्ष्य पूरा करने में भारतीय खिलाड़ी शुरुआती तौर में दम तोड़ गए थे। टीम इंडिया ने महज 2 रन पर तीन विकेट का नुकसान भरतना पड़ा। ईशान किशन को पहले ओवर में मिशेल स्टार्क ने हरा दिया। दूसरी तरफ जोश हेजलवुड ने सेकंड ओवर में कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर को धूल चटा दी। इसी तरह तीनों खिलाड़ी शून्य पर हार गए। तभी किंग विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने ऐसी स्थिति का सामना किया। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 165 रन बनाने में खूब मेहनत की और सफल हुए। कोहली 38वें ओवर में हेजलवु की चपेट में आए। उन्होंने 116 गेंदों में 6 चौकों के जरिए 85 रन बनाए थे। राहुल 115 गेंदों में 97 रन बनाकर नाबाद हो गए। खिलाड़ियों के 8 चौके और 2 छक्के पूरे हुए वही हार्दिक पांड्या 8 गेंदों में नाबाद 11 रन प्राप्त किया। राहुल और पांड्या ने पांचवें विकेट के लिए 34 रन बनाने में साझेदारी की आई आपको लाइव स्कोर अपडेट के बारे में जानकारी देते हैं|
india vs aus live update 2023 : भारत और ऑस्ट्रेलिया के मध्य स्कोर्स की गणना इस प्रकार है जानिए
india vs aus live update 2023 : 09:50 PM India vs Australia Match LIVE Score– टीम इंडिया ने 6 विकेट से मैच जीता है। कप्तान राहुल ने कमिंस को एक छक्के में हरा दिया। और वही राहुल 97 और पांड्या 11 रन बनाएं|
09:35 PM India vs Australia Match LIVE Score– टीम इंडिया को चौथी बार धक्का लगा क्योंकि किंग विराट कोहली को हेजलुवड ने 37वें ओवर की चौथी गेंद पर लाबुशेन के द्वारा अपनी चपेट में ले लिया। कोहली ने राहुल (75*) के लिए साथ तीसरे विकेट के लिए 165 रन अच्छी रनिंग की थी। कोहली के जाने के बाद हार्दिक पांड्या (1*) बैटिंग के लिए पेश हुए|
09:30 PM India vs Australia Match LIVE Score– खिलाड़ी कोहली और राहुल का जबरदस्त प्रदर्शन शुरू हुआ है। भारतीय खिलाड़ी कोहली 85 और राहुल 75 रन बनाए हैं। भारत को जीत के लिए अब 33 रन की शेष जरूरत थी|
09:05 PM India vs Australia Match LIVE Score– भारतीय खिलाड़ीकोहली और राहुल लगाकर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की धज्जियां उड़ा रहे थे। कोहली 71 और राहुल 61 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे । आखिर में भारत को 17 ओवर में जीत हासिल करने में 61 रनों की बेहद जरूरत थी|
08:40 PM India vs Australia Match LIVE Score– टीम इंडिया के कोहली के बाद राहुल ने मैच खेला।उन्होंने 72 गेंदों में इस आंकड़े पूरा किया। यह राहुल की 16वीं वनडे फिफ्टी मैच थी|
08:27 PM India vs Australia Match LIVE Score– किंग कोहली ने फिफ्टी बनाई है। भारतीय खिलाड़ी ने 75 गेंदों में 50 को पूरा किया। किंग कोहली के वनडे करियर का 67वां अर्धशतक रहा था। दूसरी तरफ, राहुल 47 रन बनाकर मैच खेल रहे थे|
08:02 PM India vs Australia Match LIVE Score– भारतीय टीम की हालत बुरी थी। क्योंकि कोहली और राहुल फिफ्टी के तकरीबन पहुंच गए हैं। कोहली 38 और राहुल 39 रन बनाकर बल्लेबाजी की|
india vs aus live update 2023 : भारत की तरफ से ऑस्ट्रेलिया को झटका लगा|
03:31 PM India vs Australia WC Match LIVE Score– ऑस्ट्रेलिया एक से बढ़कर एक झटका लग रहे थे तभी रनों को लगाम लग गई है। भारतीय स्पिनर रन बनाने में नाकाम रहे रहे थे। और 19 ओवर करने पर स्कोर 2 विकेट पर 77 रन प्राप्त हुए। स्मिथ का साथ देने मार्नस लाबुशेन मैदान में उतरे|
03:20 PM India vs Australia WC Match LIVE Score– भारत को दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया को हराने में जीत हासिल हुई डेविड वॉर्नर को घुटने झुकाए| भारतीय खिलाड़ी कुलदीप यादव ने 41 रन के निजी स्कोर पर अपने ही गेंद शानदार कैच आउट मार। वॉर्नर ने 52 गेंदों में 6 चौके पर चौक के सादे|
03:12 PM India vs Australia WC Match LIVE Score– टीम ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान15 ओवरों से खेल समाप्त हुआ। टीम ने एक विकेट गवाया और 71 रन प्राप्त किया हैं।
03:00 PM India vs Australia WC Match LIVE Score– टीम ऑस्ट्रेलिया ने 11वें ओवर में 50 रन कंप्लीट किया। टीम इंडिया दूसरे विकेट की जांच में है। रोहित शर्मा लगातार गेंदबाजी में चूक रहे थे|
02:50 PM India vs Australia WC Match LIVE Score– खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया ने अपने पहले 10 ओवर के पावरप्ले में कुल 43 रन सादे। वही टीम इंडिया को शानदार सफलता मिली। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ीस्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर क्रीज पर हुए|
02:39 PM India vs Australia WC Match LIVE Score– भारतीय खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने सातवां ओवर में पेश हुए और उन्होंने 13 रन पूरे किए। इसमें तीन चौके मारे। और दो चौके डेविड वॉर्नर ने एक चौका स्मिथ की तरफ से हुआ
02:30 PM India vs Australia WC Match LIVE Score– ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ियों की टीम नेचेन्नई में पहले 6 ओवर में सिर्फ 16 रन बनाने में नाकाम रही। सिराज और बुमराह ने कंगारू को मजे कराए।
02:19 PM India vs Australia WC Match LIVE Score– ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ियों ने पहले चार ओवर में एक विकेट खोकर 11 रन प्राप्त किया हैं। वहीं दूसरी तरफवॉर्नर और स्मिथ खिलाड़ी क्रीज पर पेश हुए हैं। स्मिथ गेम चलाने की कोशिश में असफल हुए|
02:12 PM India vs Australia WC Match LIVE Score– भारतीय टीम के फरिश्ते जसप्रीत बुमराह ने जीत हासिल कराई । उन्होंने मिचेल मार्श को शून्य पर विराट कोहली के हाथों कैच ने हराया। किंग कोहली ने स्लिप में अपने बाईं ओर कैच सदा। दूसरी तरफ स्टीव स्मिथ क्रीज पर आए हैं।
02:10 PM India vs Australia WC Match LIVE Score– मैच के दूसरे ओवर में मोहम्मद सिराज ने एक चौका सदा था, परंतु डेविड वॉर्नर एक सिंगल के होते हुए भी रन बनाने में असफल रहे
india vs aus live update 2023 : इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया के मध्य प्लेईंग |
india vs aus live update 2023 : इंडिया टीम प्लेयर 11- रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज आदि हो सकते हैं|
ऑस्ट्रेलिया टीम प्लेयर 11- डेविड वॉर्नर, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन/मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, एडम जैंपा, जोश हेजलवुड आदि हो सकते हैं
8:30 AM India vs Australia Live Score- टीम इंडिया ने 2011 में नाकमी झेलते हुए तीन वर्ल्ड कप ओपनिंग मैच मैं जीत हासिल की थी। पिछली बार टीम इंडिया 2007 में जीत हासिल करने में असफल रही थी|
8:00 AM India vs Australia Live Score- वही ऑस्ट्रेलिया के आंकड़े वर्ल्ड कप ओपनिंग मैच में शानदार प्रदर्शित हुए है। कंगारू 1996 वर्ल्ड कप के बाद वर्ल्ड कप का पहला मैच जीता था
7:23 AM India vs Australia Live Score- इन आंकड़ों के मुताबिक भारत और ऑस्ट्रेलिया के मध्य अभी तक वर्ल्ड कप में 12 बार मैच हुए थे हैं जिम कंगारुओं ने 8 मैच जीत हासिल किया|
For English News Updates – www.sportsaddictz.com
यूट्यूब चैनल – Khabribhaiya YT
इंस्टाग्राम – Khabribhaiya IG
अंग्रेजी ख़बरें – www.sportsaddictz.com
KhabriBhaiya Special News ( CLICK !!! )
1 thought on “india vs aus live update 2023 : भारत ने वर्ल्ड कप 2023 के मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करके 6 विकेट से जीत हासिल की। ( latest update 2023 )”