Indian women cricket team best players – आइये देखते हैं भारत का सीना गर्व से चौड़ा करने वाली कुछ खिलाडियों के नाम –
भारत की और से खेलने का सौभाग्य हर खिलाडी को प्राप्त नहीं होता हैं, मगर कुछ खिलाडी ऐसे होते हैं जिन्हे जैसे ही अवसर मिलता हैं वह अपनी छाप छोड देते हैं। आज हम आपको बताएंगे भारत की और से खेलते हुए किन महिला खिलाडियों ने सर्वाधिक रन बनाने का कीर्तिमान अपने नाम किया हैं –
टॉप 5 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला बल्लेबाज – Indian women cricket team best players
इस पूरे लेख में हम आपको सभी धुरंदर महिला बल्लेबाजों से अवगत करवाएंगे –
#5 – पूनम राउत ( Poonam Ganesh Raut biography )
पूनम राउत भारत के सबसे बेहतरीन बालेबाज़ों में से हैं।
उनका जन्म 14 अक्टूबर 1989 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ हैं।
उन्होंने अपना डेब्यू मैच वेस्ट इंडीज के खिलाफ साल 2009 में खेला था।
लम्बाई और वजन – 5 फ़ीट (155 cm) और 55 Kg
जर्सी नंबर – #14
रिकार्ड्स – भारत की तरफ से खेलते हुए पूनम राउत ने दीप्ति शर्मा के साथ एक बेहतरीन पार्टनरशिप करी थी, साल 2017 में आयरलैंड के विरुद्ध खेलते हुए पूनम और दीप्ति ने रिकॉर्ड 320 रनों की साझेदारी करी थी। इस साझेदारी ने पुराने रिकॉर्ड जो की 229 रनों का था उसे आसानी से तोड़ दिया था।
#4 – अंजुम चोपड़ा ( Anjum Chopra biography )
अंजुम चोपड़ा भारत के लिए न केवल एक बेहतरीन बल्लेबाज थी वह साथ ही साथ एक बहुत अच्छी कप्तान भी थीं।
अंजुम चोपड़ा का जन्म 20 मई 1977 को नई दिल्ली में हुआ था।
अवार्ड्स – एक खिलाडी के लिए भारत का सबसे बड़ा खेल रत्न जो की अर्जुन अवार्ड हैं मिलना बहुत बड़ी बात हैं, आपको बता दें की अंजुम चोपड़ा को अर्जुन अवार्ड के साथ साथ पद्म श्री अवार्ड से भी नवाजा गया हैं।
#3 – स्मृति मंधना ( Smirit Mandhana biography )
स्मृति मंधना का जन्म 18 जुलाई 1996 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था।
स्मृति मंधना RCB की विमेंस WPL टीम में आपको खेलती हुई नजर आने वाली हैं।
स्मृति मंधना को अर्जुन अवार्ड भी मिल चुका हैं।
स्मृति मंधना ने साल 2013 में भारत के लिए पदार्पण किया था।
#2 – हरमनप्रीत कौर ( Harmanpreet Kaur biography )
हरमनप्रीत कौर का जन्म 8 मार्च 1989 को पंजाब के मोगा में हुआ था।
हरमनप्रीत कौर ने साल 2009 में भारत के लिए अपना पहला मैच खेला था।
सबसे बड़ी बात यह हैं की हरमनप्रीत कौर धुरंदर बल्लेबाजी के साथ साथ एक बेहद शानदार कप्तान भी हैं, उन्हें मुंबई इंडियंस ने 1.8 करोड़ में WPL के लिए खरीदा हैं।
#1 – मिताली राज ( Mitali Raj biography )
भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज और कोई नहीं मितली राज ही हैं। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में सभी टीमों को बहुत तबियत से धोया हैं।
मितली राज का जन्म 3 दिसंबर 1982 को राजस्थान के जोधपुर में हुआ था।
उन्होंने अपना पहला मैच 1999 में भारत के लिए खेला था।
उम्मीद करते हैं आपको हमारा लेख पसंद आया होगा।