Jio Finacial Service Declared : एशिया के सबसे रहीश इंसान मुकेश अम्बानी ने अपनी नई कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज को लेकर बड़ी खबर सामने रखी है हालाँकि इसके शेयरों की ”स्टॉक मार्किट” में लिस्टिंग के लिए डेट फिक्स करदी है
खबरी भैया :- तो चलिए आपको बताते है की मुकेश अम्बानी ने अपनी नई कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज को ”स्टॉक मार्किट” में लिस्टिंग के लिए डेट कब तय की है खबर के लिए अपडेट रहिये |
Jio Finacial Service Declared : जियो फाइनेंसियल सर्विस कंपनी की वैल्यू , 20 अरब डॉलर है |
Jio Finacial Service Declared : जियो फाइनेंसियल सर्विस कंपनी को मार्किट में लॉन्च किया गया है | कंपनी की 21 अगस्त 2023 को स्टॉक एक्सचेंजों में लिस्ट होगी और इन्वेस्टर्स इसके शेयरों की खरीदना शुरू कर पाएंगे | पिछले महीने में 20 जुलाई को हुए डी मर्जर के बाद कंपंनी के स्टॉक की वैल्यू 261.85 रुपये प्रति शेयर तक तय की गयी थी |इस डीमर्जर के तहत RIL के एक शेयर पर जियो फाइनेंशियल का 1 अतिरिक्त शेयर जारी किया है | डी-मर्जर के साथ जियो फाइनेंशियल सर्विसेज भारत की पांचवी सबसे बड़ी होने वाली कंपनियों में से है | अगर इसकी वैल्यूएशन की बात की जाये तो वो लगभग , 20 अरब डॉलर है |
Jio Finacial Service Declared : अब कंपनी को एफटीएसई इंडेक्स से नहीं हटाया जायेगा |
Jio Finacial Service Declared : न्यूज़ रिपोर्ट के तहत पहले सुने में आ रहा था की मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज से अलग हो चुकी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज को कुछ वर्ल्ड इंडेक्स से हटाया जा सकता है लेकिन अब ये नहीं होगा गुरुवार को आई रिपोर्ट में कहा गया था कि 22 अगस्त 2023 से एफटीएसई ऑल-वर्ल्ड इंडेक्स, एफटीएसई एमपीएफ ऑल-वर्ल्ड इंडेक्स, एफटीएसई ग्लोबल लार्ज कैप इंडेक् आदि में हटाया जायेगा |
For English News Updates – www.sportsaddictz.com
यूट्यूब चैनल – Khabribhaiya YT
इंस्टाग्राम – Khabribhaiya IG
अंग्रेजी ख़बरें – www.sportsaddictz.com