POCO X5 launch date and POCO X5 price : आज के इस लेख में हम आपको भारतीय बाजार में लांच होने वाले नए स्मार्टफोन POCO X5 के बारे में जानकारी देंगे। आपको बता दें की इस मोबाइल में वह सभी फीचर्स मौजूद हैं जो किसी भी व्यक्ति को अपने मोबाइल में चाहिए होते हैं।
खास बात यह हैं की यह मोबाइल आपकी जेब पर भी ज्यादा वजन नहीं डालेगा – इसका मतलब यह नहीं हैं की मोबाइल वजन में काफी हल्का हैं ( जो की है भी ), इसका सीधा मतलब यह है की जहाँ बड़ी कम्पनियाँ इतने फीचर्स देकर मोबाइल को आसानी से 40 से 50 हजार में बेचती हैं वही POCO X5 5g लगभग इस से आधे दाम में यह मोबाइल भारत के बाजार में लेकर आ रहा हैं।
POCO X5 launch date and POCO X5 price
सबसे पहले हम आपको बताते हैं की इस फ़ोन में ऐसी क्या खास बात हैं जो इसको सभी मोबाइल से अलग बनाती हैं। यह मोबाइल QUALCOMM Snapdragon 695 के साथ भारत के बाजार में उपलब्ध होने वाला हैं। फ़ोन में 5g के साथ साथ 120Hz Amoled display भी दिया जाएगा। कैमरा की बात करें तो इस फ़ोन में 48MP का बैक कैमरा भी हैं जो इस सेगमेंट में इसे बेहद खास बनाता हैं।
दमदार फीचर्स –
फीचर्स | उम्मीदें |
कैमरा | 48MP |
प्रोसेसर | QUALCOMM Snapdragon 695 |
बैंडविड्थ | 5g |
डिस्प्ले | 120Hz Amoled डिस्प्ले |
रैम | 8 gb |
चार्जर | 33 वाट |
बैटरी | 5000 mah |
POCO X5 launch date :
सबसे बड़ा सवाल उठ कर आता हैं की यहाँ फ़ोन भारत के बाजार में किस तारीख से देखने को मिलेगा तो आपको बता दें की यह फ़ोन, ऑनलाइन स्टोर पर 21 मार्च से यह मोबाइल अवेलेबल हो जाएगा। इस फ़ोन को आप MI की ऑफिसियल वेबसाइट और Flipkart पर बेहद किफायती दाम पर खरीद सकते हैं।
( POCO X5 launch date and POCO X5 price )
POCO X5 price :
भारत के बाजार में किसी भी प्रोडक्ट को सक्सेसफुल बनता हैं उसका प्राइस बैंड, जी हाँ भारत में कोई भी खरीददार प्रोडक्ट के फीचर्स से ज्यादा नजर उसके दाम पर रखता हैं। अब आपका ज्यादा समय नहीं लेते हुए बताते हैं की POCO X5 price क्या रहने वाली हैं। आपको बता दें की यह मोबाइल 2 वैरिएंट्स में उपलब्ध होने वाला हैं, जिसमे पहले वेरिएंट की जो की 6 GB रैम 128 GB रॉम के साथ आएगा उसकी कीमत रहेगी 18,999 रूपये , बात करें दूसरे वेरिएंट की तो यह 8 GB रैम के साथ 256 रॉम में मौजूद होगा, इसकी कीमत रहेगी 20,999 रूपये।
क्या आपको यह मोबाइल लेना चाहिए ?
कोई भी मोबाइल लेना या नहीं लेना, यह आपका निर्णय होता हैं। हम खबरि भैया पर आपको केवल फ़ोन के कंपनी द्वारा बताए गए फीचर्स के आधार पर आपको यह सलाह दे सकते हैं की अगर आपका बजट 20000 तक का हैं तो आप यह मोबाइल अवश्य खरीद सकते हैं।
tags used – POCO X5 launch date and POCO X5 price
1 thought on “POCO X5 launch date and POCO X5 price : भारत के बाजार में धूम मचाने के लिए तैयार है POCO का यह स्मार्टफोन”