Rajasthan upcoming Budget 2023 – इस बार राजस्थान का बजट बेहद खास जताई जा रही है ! युवा वर्ग और महिलाओं को खास ध्यान में रख कर पेश होगा राजस्थान का महा बजट।
खबर संक्षेप में - सामाजिक सुरक्षा की दृष्टि से कानूनी नियम कायदे बनाये जाएंगे जो अभिभावोको को देंगे राहत | निजी क्षेत्र में काम करने वाली महिलाओं को शोषण से बचाने के लिए भी सरकार बड़े कदम उठाने जा रही हैं जो समाज में एक अच्छी पहले साबित हो सकती हैं। सरकारी नौकरी में एक लाख नई भर्तियों की घोषणा होने की भी पूरी गुंजाईश हैं, साथ साथ कई अन्य तोहफे भी दिए जाएंगे।
Rajasthan upcoming Budget 2023 – किन चीज़ों पर रखा गया हैं ध्यान
राजस्थान सरकार का बजट एक नहीं पहल लेकर आएगा जो न केवल अच्छी शिक्षा को प्रोत्साहन देगा बल्कि नए
कौशल की भी बढ़ोतरी करेगा बेरोजगारों को तोहफा पदों की संख्या में बढोतरी कर पेश किया जाएगा
क्लर्क ग्रेड के कर्मचारियों का वेतन और प्रमोशन सचिवालय सेवा के बराबर होने की सम्भावना है।
जनाधार पर मिल पाएंगी कई सुविधाएं –
जनाधार कार्ड होल्डर प्रदेश की सभी महिला मुखियाओं को स्मार्ट फोन देने का एलान जो किया गया था उस पर भी कार्य पूर्ण रूप से किया जायेगा ,महिलाओ को स्मार्ट फ़ोन के साथ ३ साल के लिए इंटरनेट भी मुफ्त दिया जाने की आशा है जिसके चलतेचलते महिलाओ को रिचार्ज करवाने की आवश्यकता नहीं होगी |
महिलाओं की सुरक्षा पर खास ख्याल –
कार्यग्रस्त महिलाओ की सुरक्षा के लिए भी कही नए सुझाव और नियम कायदे सरकार अपने बजट मई पेश करेगी देश में सामाजिक सुरक्षा को लेकर कानून बनाने को ध्यान में रखते हुए ,विधानसभा सत्र में राजस्थान सरकार ‘राइट-टू-हेल्थ बिल’ लाने की भी तैयारी हो रही है
देखते है राजस्थान बजट २०२३ किन किन क्षेत्र में उन्नति और ख़ुशी की लहर लेकर आता है…..