Steve Smith best innings : बिग बैश लीग में अपना जलवा बिखेरते हुए स्टीव स्मिथ ने शानदार 125 रन ठोक डाले हैं। आपको बता दें की अपनी पारी में स्टीव स्मिथ ने 9 छक्के जड़े और 5 चौके भी मारे हैं। छक्के और चूकों का हिसाब करें तो स्टीव स्मिथ ने मात्र 14 गेंदों में 74 रन बना दिया थे।
खबर संक्षेप में - सिडनी सिक्सर्स बनाम सिडनी थंडर्स के मैच में धुआंदार बल्लेबाज़ी देखने को मिली हैं जिसमे सिडनी सिक्सर्स ने स्टीव स्मिथ की 125 रनों की पारी की बदौलत अपने 19 ओवर के कोटे में 187 रन ठोक डाले हैं।
छक्का मारकर किया अपना शतक पूरा –
आपको बता दें की पारी की 16.3 गेंद पर Steve Smith 95 रन बना कर क्रीज़ पर मौजूद थे, तभी उस्मान कादीर की अगली गेंद पर स्टीव स्मिथ ने तीर की तरह सीधा छक्का मार कर अद्भुत अंदाज़ में अपना शतक पूरा किया। अपने शतक का सेलिब्रेशन करते हुए स्टीव स्मिथ ने साफ कर दिया की वह अभी भी फिट हैं और IPL में उनका इंतजार किया जा सकता हैं। स्टीव स्मिथ ने लगातार 2 शतक जड दिए है।
एक समय स्टीव स्मिथ काफी धीमा खेलने लगे थे पर जैसे ही विराट कोहली अपने पुराने फॉर्म में लौटे है वैसे ही अपने दौर के fab 4 कहे जाने वाले बचे हुए तीनों खिलाडियों ने भी अपना दम खम फिरसे दिखाना शुरू कर दिया हैं।
Steve Smith best innings – फैब 4 फिर से हो गया हैं तैयार –
आपको बता दें की एक टाइम पर विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, जो रुट और काने विल्लियम्सन को वर्ल्ड क्रिकेट का फैब 4 कहा जाता था। अचानक से चरों खिलाडियों का फॉर्म गिरने लगा था। मगर अभी हाल की बात करें तो चरों खिलाडी अपने अपने खेल में काफी सुधार ला चुके हैं और वापिस से सभी खिलाडियों को चेतावनी दे चुके हैं की उनकी वापसी हो चुकी हैं।