Weatherproof & waterproof IP rating 2023 : मार्किट में काफी स्मार्टफोन लॉन्च किये जाते लेकिन उनमे फ़ोन को वाटरप्रूफ प्रोटेक्शन करने बात नहीं होती है आपके स्मार्टफोन की ip रेटिंग इतनी मजबूत होनी चाइये की बारिश के दिनों में डैमेज होने से रोक सके ताकि फ़ोन में पानी जाने से कोई हानि न हो |
खबरी भैया :- तो चलिए आपको बताते की आखिरकार प्रीमियम स्मार्टफोन में एक गुड ip रेटिंग वाली वाटरप्रूफ प्रोटेक्ट होती या नहीं खबर साथ अपडेट रहिये |
Weatherproof & waterproof IP rating 2023 : Ip रेटिंग क्यों इतना महत्व रखती है :-
Weatherproof & waterproof IP rating 2023 : हाई क्वॉलिटी स्मार्टफोन के डिवाइस के स्लाइड्स और लिक्विड्स में सुरक्षित होने की जानकारी रेटिंग्स के जरिये ही की जाती है | इसमें Ip का मतलब है इंटरनेशनल प्रोटेक्शन होता है इस पर दो नंबर लिखे जाते है जिनमे से पहला नंबर स्लाइड्स और दूसरा नंबर लिक्विड्स को दर्शाता है
Ip रेटिंग से अन्य जुडी जानकारिया आप इसकी वेबसाइट पर जा कर सर्च कर सकते हो | एक्साम्प्ल के लिए IP68 रेटिंग में 6 की रेटिंग से फ़ोन धूल के कण नहीं जा सकते और वही 8 रेटिंग के साथ पानी फ़ोन के अंदर नहीं जा सकता है
Weatherproof & waterproof IP rating 2023 : स्मार्टफोन्स को सुरक्षित रखना आवश्य्क है |
क्या आप जानते है फ़ोन की IP रेटिंग अच्छी होने के बावजूद भी आप उसे पानी में नहीं डुबो सकते हो, क्युकी ये जरूरी नहीं है की आपका फ़ोन सुरक्षित रहेगा | काफी ऐसी परिस्थितियों में भी फ़ोन डैमेज हो जाता है बारिश के मौसम में इस पर ध्यान रखना चाइये |
यूट्यूब चैनल – Khabribhaiya YT
इंस्टाग्राम – Khabribhaiya IG
www.sportsaddictz.com
4 thoughts on “Weatherproof & waterproof IP rating 2023 : बारिश में आपका स्मार्टफोन खराब हो सकता है | ( Best Smartphone Ip rating )”