Zero shadow day in india 2023 : हम सभी ने पिछले कुछ दिनों से आक्समिक घटनाएं देखी है ये आये दिन चलती है आज के दिन हमारी परछाई हमारा साथ क्यों छोड़ देती है उसके बारे में हम आपको इस आर्टिकल में बतायेगे |
खबरी भैया :- तो चलिए आपको बताते है की जीरो शैडो डे क्यों मनाया जाता है इस दिन क्या ऐसा खास है जो हमारी परछाई नहीं दिखाई पड़ती है जानने के लिए खबर के साथ अपडेट रहिये |
Zero shadow day in india 2023 :भारत में क्यों मनाया जाता है जीरो शैडो डे |
Zero shadow day in india 2023 : भारत के बेंगलुरू में जीरो शैडो डे का आयोजन रविवार को मनाया. चेन्नई के तमिलनाडु साइंस एंड टेक्नोलॉजी सेंटर कोट्टुपुरम में भी रविवार को मनाया | इस मौके बच्चों ने सूर्य और उसके द्वारा बनाई जा रही छाया की तस्वीरें लीं और इस विशेष अवसर को कैमरों में क्लिक कि, यह वह दिन होता है जब दिन के खास समय पर सूर्य हमारे सिर के ठीक ऊपर आ जाता है जिसकी वजह से हमारी कोई छाया नहीं बन पाती है इसी कारण इसको जीरो शैडो बोला जाता है |
Zero shadow day in india 2023 :पृथ्वी का घूर्णन और जुखाव के कारण हमारी परछाई समाप्त हो जाती है |
भारत में जीरो शैडो की वजह पृथ्वी की धूर्णन की धुरी का झुकाव होती है, जो पृथ्वी के सूर्य की परिक्रमा के तल के लंबवत होने की जगह उससे 23.5 डिग्री तक झुक जाती है इसी वजह से साल भर सूर्य की स्थिति उत्तर और दक्षिण के बीच बदलती रहती है और हर दिन के 12 बजे सूर्य हमारे सिर के ठीक ऊपर नहीं आ पाता है. इसी झुकाव की वजह से साल भर के मौसमों में भी बदलाव देखने को मिलते है और ऐसी आकस्मिक घटनाये होती रहती है
यूट्यूब चैनल – Khabribhaiya YT
इंस्टाग्राम – Khabribhaiya IG
अंग्रेजी ख़बरें – www.sportsaddictz.com
1 thought on “Zero shadow day in india 2023 : जीरो शैडो डे भारत में क्यों मनाया जाता है | ( indian celebrate )”