Tiger 3 movie updates : हॉलीवुड फिल्म निर्माता ”क्रिस्टोफर नोलन”को फ्लिम ”टाइगर 3” में काम करने का मौका मिलेगा | ( bollywood blockbuster movie )

प्यार बाँटिये

Tiger 3 movie updates : बॉलीवुड के जाने – माने स्टार सलमान खान की अगली फ्लिम ”टाइगर 3” आने वाली है फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है | इस बार फ्लिम में धमका ही धमका देखने को मिलेगा क्युकी फिल्‍म में ‘ओपेनहाइमर’ बनाने वाले हॉलीवुड फिल्म निर्माता क्रिस्टोफर नोलन शामिल होने वाले है |

खबरी भैया : तो चलिए आपको बताते है की सलमान भाईजान की आने वाली फ्लिम ”टाइगर 3” को लेकर क्या अपडेट सामने आये है फ्लिम में कौन – कौन जुड़ने वाले और क्या -क्या धमका देखने को मिलेगा | खबर के साथ अपडेट रहिये

Tiger 3 movie updates : एक्शन धमका करने के लिए ”क्रिस्टोफर नोलन” को फ्लिम ”टाइगर 3” में जोड़ा गया |

Tiger 3 movie updates : फ्लिमों के प्रोडक्शन बैनर यशराज ने हॉलीवुड एक्शन डायरेक्टर मार्क स्किजाक भी जुड़ गए है। मार्क ने पहले क्रिस्टोफर नोलन के साथ डनकर्क और द डार्क नाइट राइजेज जैसी फिल्‍मों में काम कर चुके है लेकिन जब आप टाइगर, पठान और वॉर के साथ ऐसा ट्राई करते है तो लोगों की उम्मीदें बढ़ जाती है और वे देखना चाहते हैं कि उनके लिए क्या नया पेश किया जायेगा |

रिपोर्टर के अनुसार , ‘यदि टाइगर 3 में एक्शन निर्देशकों की लाइन-अप को देखा जाए , तो आपको एहसास होगा कि निर्माता आदित्य चोपड़ा और निर्देशक मनीष शर्मा ऐसा करने की सोच रखते हैं। वे दर्शकों को एक धमाकेदार एक्शन देना चाहते हैं। हॉलीवुड भी अब इस फिल्म का हिस्सा हैं। मार्क स्किजैक पहले क्रिस्टोफर नोलन के साथ काम कर चुके हैं। नोलन भी इस फिल्म में शामिल होंगे |

Jailer movie update 2023 : रजनीकान्त की फिल्म स्टोरीलाइन और रनटाइम ने सोशल मीडिया पर धूम मचा रखी है ( Best of Rajnikant )

Tiger 3 movie updates : ”टाइगर 3” फ्लिम रिलीज़ की बारे में उपदटेस :-

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की यह फिल्म दिवाली पर रिलीज होगी, जिसमें कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी, शारुखान आदि महत्वपूर्ण रोल करते नज़र आने वाले है | टाइगर 3 में न सिर्फ शाहरुख पठान के किरदार में दिखेंगे बल्कि आशुतोष राणा भी कर्नल सुनील लूथरा के रोल को भी देख पाएंगे | और साथ ही यह फिल्म इस दिवाली हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में डबेड होगी |

यूट्यूब चैनल – Khabribhaiya YT

इंस्टाग्राम – Khabribhaiya IG

अंग्रेजी ख़बरें – www.sportsaddictz.com


प्यार बाँटिये

1 thought on “Tiger 3 movie updates : हॉलीवुड फिल्म निर्माता ”क्रिस्टोफर नोलन”को फ्लिम ”टाइगर 3” में काम करने का मौका मिलेगा | ( bollywood blockbuster movie )”

Leave a Comment

Dry Lips Care : सर्दियों में होठों को मुलायम बनाने के 6 टिप्स| Kantara Chapter 1 First Look Update : ऋषभ शेट्टी के फैंस हुए एक्साइटेड| Aaj Ka Panchang : 25 नवंबर 2023 दिन- शनिवार का पंचांग और शुभ मुहूर्त जान‍िए| Navdeep Saini Wedding : भारतीय क्रिकेटर नवदीप सैनी ने रचाई शादी| funny jokes : पापा ने दिया ये मजेदार जवाबI