बालों में डैंड्रफ (Dandruff ) होने पर ये तीन घरेलु नुस्खे रामबाण इलाज की तरह काम करते हैं । इनसे बालों का झड़ना भी कम हो जाता है और बालों को भरपूर पोषण भी मिलता हैं. इन्हे आजमा कर जरूर देखा जा सकता है। सर की सतह पर रूसी (Dandruff) से सिर में खुजली के साथ-साथ वह बालों के टूटने का कारन भी बनता है. इसलिए जानिए रूसी को जड़ से हटाने के लिए यह घरेलु तीन आसान तरीके के नुस्ख़े।
ख़ास बातें –
- स्कैप्लेस पर डैंड्रफ (Dandruff) जमा हुआ लगता है बहुत गन्दा
- कुछ चीज़े डैंड्रफ (Dandruff) का कर देती हैं जड़ से सफाया
- प्रयोग करने का बेहद सरल है तरीक
HAIRCARE – अगर हमें कहीं बहार जाना होता है, तो हम पूरी तरह से तैयार तो हो जाते हैं मगर जब बालों पर ध्यान जाता है तो डैंड्रफ (Dandruff) पर नज़र जाते ही, पूरा मज़ा किरकिरा हो जाता है. जैसे मानों की बालों में तारे टिमटिमा रहें हों. डैंड्रफ से सिर में खुजली भी बहुत होती है. इसलिए हाथ बार बार सिर में जाता है तो बहुत शर्मिंदगी महसूस होती है. अगर आपको इन हलातून से नहीं गुजरना है तो इसके लिए ये तीन घरेलु एवं आसान नुस्खे आजमाए जा सकते है. जो आपके सिर से डैंड्रफ को आसानी से दूर का सकते हैं. इनमे बहुत काम खर्च में बालों का डैंड्रफ दुर्र हो जाता है.
डैंड्रफ ( Dandruff ) हटाने के लिए आजमाए हुए आयुर्वेदिक नुस्खे
सिर की सतह पर जमी हुई रूसी स्किन को डेड करके वाइट फ्लेक्स बनकर झड़ने लगती है. सिर की सतह जरूरत से ज्यादा ड्राई हो जाती है. ऐसे में बालों में तेल को ज्यादा देर तक नहीं लगे हुए रखना चाहिए। अब देखिये की डैंड्रफ से छुटकारा कैसे पाए –
Prayog | Kaise karen |
Neem | Niche diye lekh ko padhen |
Lehsun | Niche diye lekh ko padhen |
Methi | Niche diye lekh ko padhen |
1. नीम –
नीम एंटी फंगल और एंटी बैक्टीरियल से भरपूर होता है जो सर से डैंड्रफ का सफाया आसानी से कर देता है. नीम के पत्ते बालों की खुजली दूर करने में भी बहुत मददगार होते हैं. इसके लिए नीम की छोटी डाली लेकर पानी में उबाल लीजिये फिर ठंडा करके उसमे और ठण्डा पानी मिलकर बालों को धोइये इस से रूसी दूर होगी और बाल चमकदार भी होंगे।
2. लहसुन –
यह खाने के अलावा बालों के लिए भी बहुत लाभदायक होता है. खास तौर पर इसके एंटी फंगल गुण डैंड्रफ दूर करने का काम करता है. दो लहसुन लें फिर उनको कूटकर, पानी में मिलाएं और फिर उससे अपने सिर की सतह पर मालिश करें। कुछ देर बाद बालों को धो लें. बदबू ना आए इसके लिए लहसुन वाले पानी में थोड़ा शहद भी मिला ले.
3. मेथी –
बालों से डैंड्रफ मिटने के लिए मेथी बहुत अच्छा काम करती है. इसका इस्तेमाल मेथी-दाना को रात में भिगोकर रख लें, सुबहे उन दानो को पीस कर ( पेस्ट बनाकर ) बालों में लगाएं। और एक घंटा होने के बाद बालों को अच्छे से धो लें.
अस्वीकरण
यह सामग्री व सलाह सिर्फ सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी चिकित्सित राय का विकल्प नहीं है. ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने चिकित्सक से परामर्श जरूर करें। khabribhaiya.in इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है।
Sports – https://khabribhaiya.in/virat-kohli-lifestyle-earnings/
Healthcare – https://khabribhaiya.in/uses-of-sitafal-ke-fayde/
Youtube – https://www.youtube.com/channel/UC26tA45P8rt6d1ZypUCEOQw
2 thoughts on “बालों से डैंड्रफ (Dandruff) हटाएँ, मात्र 3 आसान नुस्खों से ( Easy Steps )”