BCCI ki dadagiri – आपको बता दें की पिछले कई वर्षों से भारतीय क्रिकेट टीम अपने पूरे दम-खम के साथ मैदान पर नहीं उतर पा रहीं हैं। इस ही वजह से भारतीय टीम को लगातार बड़े टूर्नामेंटों में हार का सामना करना पड़ रहा हैं। इस चीज़ से फैंस भी काफी नाराज़ नजर आतें हैं।
आपको बता दें की भारत की इतनी मजबूत टीम होने के बाद भी लगातार बड़े टूर्नामेंटों में शर्मसार होना पड़ता हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह हे BCCI की दादागिरी (BCCI ki dadagiri) ही हैं। आश्चर्य की बात तो यह हैं की bcci एक सीरीज में जिस खिलाड़ी को टीम का कप्तान बनती हैं उसको अगली सीरीज में टीम में जगह तक नहीं मिलती।
इसके उदाहरण के लिए सबसे बड़े खिलाडी का नाम हैं शिखर धवन… पिछली वनडे सीरीज में भारत की कप्तानी करने वाले शिखर धवन को Ind vs SL सीरीज में जगह तक नहीं मिल पाई हैं।
BCCI ki dadagiri – किन खिलाडियों का career लगा हुआ हैं दाव पर?
कई युवा खिलाडी भी BCCI की दादागिरी का शिकार हो रहे हैं। पिछले विश्वकप में टीम में रख कर भी युजवेंद्र चहल को एक मैच में भी खेलने को नहीं दिया गया। साथ ही साथ BCCI ki dadagiri से कई खिलाडी निराश और हताश देखे जा सकतें हैं। आइये आपको बताए की कौन से खिलाडी रखते हैं भारत को किसी भी स्तिथि से जीत दिलाने की ताकत।
( यह भी पढ़ें – https://khabribhaiya.in/south-africa-20-mini-ipl-hindi-news/ )
आइये एक सूची के माध्यम से जानते हैं भारत के सबसे ज्यादा कम आंके गए खिलाडियों के नाम –
Shikhar Dhawan ( शिखर धवन )
इस सूची में सबसे पहला नाम शिखर धवन का आता हैं, उन्होंने अपने career में भारत को कई मैचों में जीत दिलाई हैं। आपको बात दें की बाएं हाथ के बल्लेबाज़ शिखर मैच का रुख कभी भी पलट कर रख देते हैं। उनकी ओपनिंग KL Rahul से कई गुना बेहतर देखि जा सकती हैं, मगर BCCI के आगे किसी खिलाड़ी की कैसे चल सकती हैं।
Ravi Bishnoi ( रवि बिश्नोई )
सूची को आगे बढ़ाते हुए आपको बताते हैं दूसरे नंबर पर रवि बिश्नोई का नाम सभी क्रिकेट प्रेमियों की जुबान पर आता ही हैं। अपनी फिरकी गेंदबाज़ी से भारत की झोली में 2-3 बड़ी जीत भी रवि दे चुके हैं। खैर रवि के पास अपने career को आगे बढ़ने के कई अवसर अभी शेष हैं।
Sanju Samson ( संजू सेमसन )
संजू सेमसन भी इस सूची में एक ऐसे खिलाडी हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिआ जैसी धुरंधर टीम के मुँह से सीरीज निकालकर भारत को जीत दिलवा दी थी। मगर जीत दिलवाते ही संजू सेमसन को अगली सीरीज में आराम दे दिया गया। उनके टैलेंट को अभी तक BCCI सही से देख नहीं पाया हैं।
Ishan Kishan ( ईशान किशन )
अपनी धुआंदार बल्लेबाजी से विश्व में सबसे तेज़ दोहरा शतक जड़ने वाले ईशान किशन भी BCCI की दादागिरी का शिकार हो रहे हैं। पिछली सीरीज में दोहरा शतक मारने वाले ईशान किशन को इस सीरीज में आराम दे दिया गया हैं। यह भी एक चर्चा का विषय बनकर सभी लोगों के सामने आ रहा हैं।
दोस्तों आपकी इस आर्टिकल के बारे में क्या रे हैं निचे कमेंट करके हमे जरूर बातें हम ऐसे ही BCCI तक आपकी बात पहुंचते रहेंगे।