Big Bash League 2023 Top 5 Batsmen hindi – आज के इस लेख में हम आपका ज्यादा समय ना लेकर केवल बिग बैश लीग में धुआंदार बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाजों की बात करेंगे । आज हम आपको बताएंगे की किस तरह धुआंदार प्रदर्शन करके पर्थ स्कॉचर्स ने यह खिताब अपने नाम कर लिया हैं । इस लेख में सीजन के टॉप 5 बल्लेबाजों के प्रदर्शन का भी जिक्र करेंगे और आपको उनके द्वारा बनाए गए सभी रिकॉर्ड से भी अवगत करवाएंगे।
खबर संक्षेप में – जी हां व्यूअर्स बिग बैश लीग 2023 का धुआंदार संस्करण खत्म हो गया है, और फाइनल में ब्रिसबेन हीट को हराकर पर्थ स्कोचर्स ने यह खिताब पांचवी बार अपने नाम किया हैं। पहले बल्लेबाजी करते हुए ब्रिस्बेन की टीम 20 ओवर में 175 रन बना चुकी थी, इस लक्ष्य का पीछा करते हुए पर्थ ने शुरुआत में अपने 3 महत्वपूर्ण विकेट भी खो दिए थे। मगर रोमांचक मैच में पर्थ ने बजी मार ली।
आपका ज्यादा समय ना लेते हुए सीधा बात करते है –
Big Bash League 2023 Top 5 Batsmen hindi | बिग बैश लीग – टॉप 5 बल्लेबाजों की पूरी जानकारी
सूची में पांच खिलाड़ियों के नाम आपको बताएंगे और जानेंगे की उन्होंने इस सीज़न में कितने मैचों में कितने रन बनाकर इस सूची में जगह प्राप्त करी हैं –
5) क्रिस लिन ( Cris Lynn ) –
ऑस्ट्रेलियाई हरफन मौला बल्लेबाज, लगभग हर संस्करण में टॉप की सूची में अपनी जगह बनाए रखते है। इस बार भी वह पांचवे स्थान पर हैं ।
- Match – 11
- Runs – 416
- Average – 41.60
4) आरोन फिंच ( Aaron Finch ) –
अपनी देश की टीम की कप्तानी करने वाले फिंच ने भी इस संस्करण में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करी हैं। उन्होंने ने भी अपने फेंस का दिल खुश कर दिया हैं
- Match – 15
- Runs – 428
- Average- 38.91
3) जोश इंग्लिस ( Josh Inglis ) –
कई सीजन से लगातार अच्छा परफॉर्म करने वाले जोश भी इस सूची में अपनी जगह बनाने में सक्षम रहे हैं। उन्होंने कुछ इस प्रकार से रन बनाए हैं
- Match – 16
- Runs – 431
- Average – 35.92
2) मैट शॉर्ट ( Matt Short ) –
एडिलेड के धुआंदार बल्लेबाज ने भी अपना लोहा मनवाया हैं । उन्होंने भी काफी रन बनाए हैं, आपको बता दें की फाइनल मुकाबले से पहले वह बिग बैश के सर्वोच्च रन स्कोर थे फिर खिसक कर दूसरे स्थान पर आ गए हैं ।
- Match- 14
- Runs – 458
- Average – 35.23
1) आरोन हार्डी ( Aaron Hardie ) –
इस सीज़न में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज और कोई नहीं आरोन हार्डी हैं। उन्होंने पहली बार बिग बैश लीग में यह स्थान प्राप्त किया हैं ।
- Match – 15
- Runs – 460
- Average – 41.82
आशा करते हैं आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा, अगर आपको हमारा लेख पसंद आया है तो नीचे कमेंट करके भारत माता की जय अवश्य लिखे और खबरीभइया से जुड़े रहें ।
जय हिंद।।।
और जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर अवश्य आएं – www.khabribhaiya.in