Adani ka bura waqt – इन दिनों सुर्खियों में चल रहे अडानी ग्रुप के मालिक गौतम अडानी जो की लगातार कई सारे सवालो के घेरे में आ चुके है , हाल ही में अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडेनबुर्ग के रिपोर्ट के आने के बाद अडानी ग्रुप के शेयर मार्किट में लगभग सारी कंपनीयो के शेयरों में लगातार गिरावट आ रही है।
Adani ka bura waqt – आइये जानते हैं पूरी कहानी
लेकिन उससे पहले ये जानत है की गौतम अडानी ने कैसे वो सफलताओं की सिडियो तक पहुंचे उनके इस सफर के बारे में जानते है , गौतम अडानी का जन्म 24/06/1962 को गुजरात में हुआ, कम उम्र में ही जिम्मेदारी आने पर उनको अपनी कॉलेज की पढाई छोड़ कर मुंबई आना पड़ा और उसके वे मुंबई नौकरी करने लगे फिर वे कुछ समय बाद वापिस गुजरात आ गए उसके बाद उन्होंने 1988 में अडानी एक्सपोर्ट लिमिटेड के साथ अपना बिज़नेस में पहला कदम रखा ये बिज़नेस धीरे धीरे बड़ने लगा फिर 1998 में मुद्रा पोर्ट संचालन का कॉन्ट्रैक्ट भी मिल गया और इसमें उनको बढ़िया ग्रोथ मिलने लगी।

इसके साथ ही गौतम अडानी के ज़िन्दगी में परिवर्तन आने लगा और कुछ समय बाद मुद्रा पोर्ट आज के दौर में निजि सेगमेंट में सबसे बड़ा पोर्ट बन गया फिर उसके बाद उन्होंने 1996 में अडानी पावर कंपनी बनाई जो की बहुत तेजी से आगे बढ़ने लगी एवं उसके बाद अडानी गैस और देखते ही देखते एक अडानी ग्रुप बन गया। 2008 में अरबपतियों की लिस्ट में शामिल हो गए.
कुछ महीनो पहले जेफ्फ बेज़ोस को पीछे करते हुए गौतम अडानी दुनिया के तीसरे सबसे आमिर बिज़नेस मेन बनने वाले पहले भारतीय थे एवं जिसमे आठवे स्थान पर मुकेश अम्बानी थे
कई दिनों से गौतम अडानी सुर्खियों में चल रहे है,अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडेनबुर्ग की रिपोर्ट आने के बाद लगातार अडानी की नेट वर्थ में डाउन फॉल आ रहा है , सूत्रों के अनुसार लगभग 22 बिलियन नुकसान हो चूका है अडानी को इसके साथ ही दुनिया के सबसे आमिर आदमी में टॉप -10 की सूचि में 7th स्थान पर आ गए है.
आप सोच रहे होंगे की आखिर कौन है ये हिंडेनबुर्ग ? और इसका इससे किया तलूक है , तो आइये हम आपको बताते है की आखिर कौन है ये हिंडेनबुर्ग।

हिंडेनबुर्ग एक अमेरिकी रिसर्च फोरेंसिक फाइनेंसियल फर्म है , ये फर्म साल 2017 में न्यूयोर्क में शुरू हुई थी, ये हिंडेनबुर्ग रिसर्च फर्म कोई भी कंपनी चल रही गड़बड़ी का पता करती है , ये रिसर्च फर्म अब तक कई कंपनी की गड़बड़ी का भांडा फ़ूड चुकी हैं। इसके चलते अडानी ग्रुप के स्टॉक मार्किट में शेयरो में लगातार गिरावट चल रही है , साथ ही नेट वर्थ में भी गिरावट देखने को मिल रही हैं।
और ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें – https://khabribhaiya.in/
2 thoughts on “Adani ka bura waqt – क्या अडानी का शुरू हो चूका है बुरा वक्त? आइये जानते हैं ( best report 2023 )”