चंद मिनटों में बदल गया खेल का पूरा रुख, लोगों ने कहा बस अब और देखा नहीं जाता ( Best of 2022 )

प्यार बाँटिये

चंद मिनटों…. – विश्व में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले खेल फुटबॉल को अनिश्चितताओं का खेल भी कहा जाता है । फुटबॉल का हर मैच 90 मिनट का होता है, वह 90 मिनट का खेल भी रोमांच से भरा हुआ होता है । आपको बता दें की हाल ही में चल रहे फीफा वर्ल्ड कप में भी ऐसा कई बार देखा गया है ।

इस वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर फैंस अपना आपा खो चुके हैं । यह फाइनल मुकाबला अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच खेला जा रहा था, Messi के फैंस अर्जेंटीना के 2-0 से आगे होने की खुशी मना ही रहे थे । पर अचानक से खेल ने अपना रुख बदला और Mbappe के लगातार 2 गोल की मदद से खेल 2-2 की बराबरी पर जा पहुंचा। आइए जानते है इसपर लोगों की क्या प्रतिक्रिया रही

चंद मिनटों

पूरे 120 मिनिट तक टिके रहे फैंस अपनी कुर्सियों पर, नही मिला हिलने का भी मौका

एक वक्त फाइनल मुकाबले में पीछे चल रही फ्रांस को Mbappe ने दो गोल मारकर बराबरी पर ला दिया था । पर शायद मेस्सी को यह मंजूर नहीं था । एक्स्ट्रा टाईम तक गए इस मुकाबले में लोगों का बहुत मनोरंजन हुआ । बराबरी (2-2) पर चल रहे इस मुकाबले के दूसरे एक्स्ट्रा टाईम में मेस्सी ने एक अद्भुत गोल मारकर अर्जेंटीना को फिर से बढ़त दिला दी ।खेल का रोमांच यहां भी खतम नही हुआ है। आइए जानते है की किस तरह मैच ने फिर से पासा पलटा

Mbappe की हुई शानदार हैट्रिक ने रच दिया इतिहास, मैच को रोमांचक बनाए रखने में निभाई पूरी भूमिका

अगर आप दिल से कमज़ोर हैं तो आप इस मैच को नही देख सकते थे। 90 मिनट का यह अद्भुत खेल 120 मिनट तक भी बराबरी पर खतम हुआ। मुकाबले का नतीजा पेनल्टी शूटआउट से निर्धारित हुआ । मगर इस मैच में सबसे ज्यादा वाह वाही लूटी है फ्रांस के मात्र 23 साल के फुटबॉलर Mbappe ने, जहां विश्व का सबसे दिग्गज माने जाने वाला खिलाड़ी मेस्सी उनके विरोधी टीम में था ।

मेस्सी ने भी इस मैच में 2 गोल मारे थे पर उनके इन दो गोल के बाद भी सबसे ज्यादा वाह वाही हो रही है mbappe की, उन्होंने फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में 3 गोल मारकर एक नया कीर्तिमान इस्थापित किया है। मुकाबला बेहद मुश्किल रहा दोनो टीमों ने हर संभव प्रयास किया की यह मुकाबला पेनल्टी शूटआउट तक नहीं जाए। पर फुटबॉल फैंस को एक अद्भुत वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबला देखने को मिला।

चंद मिनटों

पेनल्टी शूटआउट में रहा अर्जेंटीना का बोल बाला, अपना खिताब नही बचा सकी फ्रांस

पेनल्टी शूटआउट में फ्रांस की तरफ से Mbappe ने गोल मार दिया था उनके बाद आए मेस्सी ने भी अर्जेंटीना के लिए गोल दाग दिया। मगर लगातार 2 पेनल्टी मिस करने के बाद फ्रांस खेल से बाहर हो चुका था, खेल का नतीजा 4-2 रहा । फैंस बेहद खुश है की उनके पसंदीदा खिलाड़ी Lionel Messi ने अपना पहला वर्ल्ड कप जीत लिया ।

Home

Khel Khiladi

English News


प्यार बाँटिये

Leave a Comment

Dry Lips Care : सर्दियों में होठों को मुलायम बनाने के 6 टिप्स| Kantara Chapter 1 First Look Update : ऋषभ शेट्टी के फैंस हुए एक्साइटेड| Aaj Ka Panchang : 25 नवंबर 2023 दिन- शनिवार का पंचांग और शुभ मुहूर्त जान‍िए| Navdeep Saini Wedding : भारतीय क्रिकेटर नवदीप सैनी ने रचाई शादी| funny jokes : पापा ने दिया ये मजेदार जवाबI