जी हाँ दोस्तों पिछेल 1 महीने से चल रहा फ़ीफ़ा विश्वकप अपने निर्णायक दौर पर अगले चंद पालों में पहुँच जाएगा, आपको बता दें की यह महामुकाबला विश्व की दो महान फुटबॉल टीमों के बीच खेला जाएगा। आपको बता दे की यह विश्व कप कई बड़े नामी गिरामी खिलाड़ियों का आखरी विश्व कप होगा। वर्ल्ड फुटबॉल पर राज करने वाले दो दिग्गज खिलाड़ी मेस्सी और ग्रीज़मैन का यह अंतिम मुकाबला हो सकता है। यह महामुकाबला फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच 18 दिसंबर को , भारतीय समय अनुसार रात्रि 8:30 बजे आपको देखने को मिलेगा।

पिछली बार की विजेता है फ्रांस, मुकाबला होगा बहुत रोमांचक
लगातार दूसरी बार विश्वकप के फाइनल में पहुंचने वाली फ्रांस इस महामुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार दिखाई दे रही है। फ्रांस की टीम ह्यूगो लोरिस (Hugo Lloris) की अगुवाई में लगातार दूसरी बार विश्वकप जितने की होड़ में है, मगर इस बार चुनौती बहुत बड़ी भी है क्योंकि इस बार उनका मुकाबला अर्जेंटीना के सबसे महान खिलाड़ी लिओनेल मेस्सी से है। लियोनल मेस्सी भी इस महामुकाबले के लिए बेहद उत्सुक है, उन्होंने हाल ही में यह जाहीर किया है की वह इस विश्व कप के बाद संन्यास ले सकते हैं। मेस्सी का कहना है की वह शायद ही अगले वर्ल्ड कप तक खेलना जारी रखें क्योंकि वर्ल्ड कप 4 साल के अंतराल में होते हैं। और मेस्सी के लिए भी यह आसान नहीं होगा की वह वर्ल्ड कप के डिफेंडिंग चैम्पियन फ्रांस को आसानी से हरा सकें।
महामुकाबले में केवल दो टीमों क़ी ही नहीं बल्कि दो दिग्गज स्पोर्ट्स स्पोंसर्स की इज्जत भी है दांव पर,
आपको बता दे की क़तर में हो रहे इस फुटबॉल वर्ल्ड कप में पैसा पानी की तरह बहाया गया है। विजेता टीम को 350 करोड़ एवं उपविजेता टीम को 250 करोड़ रूपये दिये जाएंगे। जो की दुनिया में फुटबॉल खेल के प्रति लोगो को प्रोत्साहित करने के लिए एक अच्छी रकम है। आपको बता दें की नइकी (NIKE) फ्रांस की स्पांसर है और अर्जेंटीना स्पांसर के रूप में एडिडास (adidas) रहती है, जो की खेल जगत में बहुत बड़ी ब्रांड्स है। कहा जा रहा है की जो स्पांसर आज का मैच जीतेगा उसके उपर पैसों की बारिश हो सकती है।

रात 8:30 पर खेला जाएगा यह महामुकाबला, और इस मुकाबले को देखने के लिए आपको करना होगा यह काम
लिओनेल मेस्सी विश्व के सबसे मशहूर खिलाड़ियों में से एक हैं, उनके चाहने वाले बहुत लोग हैं। भारत के सभी फैंस मेस्सी को यह वर्ल्ड कप जीतते हुए देखना चाहते है, और सबसे ज्यादा दुविधा उन्हें इस बात की है की इस महामुकाबले का सीधा प्रसारण कहाँ देखा जाए। आपको बता दें की इस महामुकाबले को आप अपने मोबाइल पर जिओ की एप्प पर मुफ्त में देख सकते हैं। आपको यह मैच देखने के लिए कोई सब्सक्रिप्शन नहीं लेना पड़ेगा।