Hardik Pandya Trolled : हार्दिक पंड्या को ट्रोल क्यों किया जा रहा है? यह दिग्गज खिलाड़ियों को भी अन्य शतकों से परेशानी हो रही है|( latest update 2023 )

प्यार बाँटिये

Hardik Pandya Trolled : भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप 2023 में अपनी ताकत से ऑस्ट्रेलिया को 6 विकट से हराया वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच 2023 के इस प्रदर्शन में केएल राहुल 97 रनों पर नाबाद बने कप्तान राहुल के शतक पूरा नहीं होने को लेकर जनता ने हार्दिक पंड्या को इसके लिए दोषी ठहराया है उन्हें एक के बाद एक ट्रॉल किया जा रहा है. ट्रॉल लेकिन आपको बता देते हैं कि केवल हार्दिक पांडे ही ऐसे क्रिकेटर नहीं है जिन्होंने बार-बार खेल के वक्त निराशा उत्पन्न की है क्रिकेटर्स में से कुछ ऐसे खिलाड़ी भी है जिन्होंने किसी ना किसी तरह से दूसरों के शतक या दोहरे शतक पूरे नहीं कर दिखाए हैं. तो चलिए आपको जानकारी देते हैं इसके बारे में खबर के साथ अपडेट रहिए|

Hardik Pandya Trolled :
Hardik Pandya Trolled :

Hardik Pandya Trolled : राहुल के शतक के बाद, पंड्या के प्रति ट्रोल क्यों किया गया, इसका कारण क्या था?

Hardik Pandya Trolled : दरअसल हुआ यह की भारतीय टीम ने 167 रनों का टारगेट बनाया था और उसे वक्त भारतीय खिलाड़ी कप्तान राहुल 75 रन बनाने में जुट रहे थे और फिर पंड्या बतौर नए बल्लेबाज मैदान में उतरे. उतारे उसे वक्त भारतीय टीम को जीत हासिल करने के लिए केवल 74 गेंदों पर 33 रनों की केवल आवश्यकता थी. तब पंड्या आए और उन्होंने छक्का जमाते हुए मैच में कुल 11 रन बना दिए लेकिन हुआ यह की इस दौरान वो सही मौके पर राहुल को स्ट्राइक भी देने में कामयाब नहीं हो पाए|इंडियन क्रिकेट टीम को 42वें ओवर में जीत के लिए 5 रनों क्रिकेट को पूरा करने की आवश्यकता थी| तब राहुल ने चौके की आशा करते हुए ऑफ कवर की ओर हवाई शॉट खेला, लेकिन बॉल डायरेक्ट बाउंड्री हुए के दूसरी पर और चली गई और छक्के के साथ भारतीय टीम ने यह मैच गई जितने में सफलताएं हासिल कर ली| लेकिन राहुल 97 रन बनाकर लेकिन असफल रहे और अपना शतक जोड़ने में चूक गए|राहुल का प्लान पहले चौका और छक्का लगाकर जीत के साथ शतक पूरा करने का था. मगर ऐसा नहीं हुआ और सोशल मीडिया पर फैन्स इसके लिए पंड्या को जिम्मेदार ठहराने लगे. इसके बाद पंड्या जमकर ट्रोल भी हुए. पंड्या ऐसे ही एक मामले में हाल ही में एक बार ट्रोल हो चुके हैं.

Hardik Pandya Trolled :
Hardik Pandya Trolled :

Hardik Pandya Trolled : इस से पहले भी ट्रोल्स किए गए थे, जब यूजर्स ने कहा था, ‘बेशर्म |

Hardik Pandya Trolled : यह केवल पहली बार नहीं हुआ है कि किसी क्रिकेटर ने मैच जीतने में देरी कर दी इससे पहले भी कुछ क्रिकेटर्स ने मैच न जीतने की वजह बन गए थे यह बात अगस्त की है जब भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज दौरे पर 5 मैचों की टी20 सीरीज के खिलाफ खेल रही थी. तब सीरीज के तीसरे मैच में तिलक वर्मा 49 रन असफल हो गए. लेकिन उसे वक्त हार्दिक पांडे ने विजय प्राप्त की थी | हार्दिक पांडे की कुछ करतूत की वजह से वह सोशल मीडिया पर रोल हुए हैं ऐसे में हीजब पंड्या ने यह विजयी छक्का जड़ा था तब इंडियन क्रिकेटर त‍िलक वर्मा 49 रन पर नाबाद रहे थे हार्दिक चाहे तो तिलक को 50 जाने का मौका देते लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. वेस्टइंडीज के ख‍िलाफ पहले टी20 मैच में 39, दूसरे टी में 51 रन बन चुके थे लेकिन उसके बावजूद भी हार्दिक ने तिलक वर्मा को 50 जड़ने का अवसर नहीं दिया इसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने कप्तान हार्दिक पंड्या को “बेशर्म” बोल बोल कर बुरी तरीके से ट्रॉल किया

लेकिन आपको बता दे कि केवल हार्दिक पांडे ही नहीं है जिन्होंने ऐसा काम किया है उनके अलावा कुछ और भी क्रिकेटर्स है जिन्होंने मैच में खेलते वक्त ऐसी करतूत की है और उन्हें जनता की तरफ से कई आलोचनाएं . इससे पहले राहुल द्रविड़ से लेकर कई दिग्गज खिलाड़ियों को भी ऐसी ही आलोचनाएं झेलनी झेलनी पड़ी है पड़ी थी तो चलिए आपको इस विषय के बारे में जानकारी देते हैं|

Hardik Pandya Trolled : कप्तान द्रविड़ ने सचिन को दोहरे शतक नहीं बनने दिया था”

Hardik Pandya Trolled :
Hardik Pandya Trolled :

Hardik Pandya Trolled : इन्होंने पिछले कुछ क्रिकेट मैच में मार्च 2004 में भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक मुल्तान टेस्ट क्रिकेट मैच खेला था. उसे वक्त इस खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग टेस्ट में तिहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय बन चुके थे और उन्होंने इस मैच का एक और रिकॉर्ड बनाने में कठिन परिश्रम किया था| लेकिन कप्तानी संभाल रहे राहुल द्रविड़ ने पारी यह घोषणा कर चुके थे| भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के दोहरा शतक बनने का रिकॉर्ड खिलाड़ी निश्चय किया था|

इन्होंने 194 पर बल्लेबाजी बना रहे थे उसे वक्त ड्रेसिंग रूम में बैठे कप्तान द्रविड़ ने अचानक उसे वक्त पारी खेलने के लिए घोषणा कर दी थी|उनके एक फैसले पर मीडिया, फैन्स और एक्सपर्ट सभी ने लाखो हजारों सवाल उठाए. द्रविड़ को फैन्स ने सेल्फिश तक का डाला आज भी फैन्स द्रविड़ के उस फैसले पर सवाल खड़े डाला करते नजर आते हैं लेकिन भारतीय खिलाड़ी सचिन ने अपने द्वारा लिखी जाने वाली पुस्तक में आत्मकथा ‘प्लेइंग इट माय वे’ इस घटना का जिक्र किया है. उन्होंने लिखा है कि वह इससे इतने निराश थे कि राहुल द्रविड़ से कह दिया था कि वह उन्हें अकेला छोड़ देने के लिए बोल डाला|

हालांकि भारत को 35वें ओवर की शुरुआत दौर में जीत हासिल प्राप्त करने के लिए 5 रन के टारगेट को सिद्ध किया था और वीरू अपने शतक से सिर्फ 1 रन दूरी पर स्थित है. तब सूरज ने पहली ही गेंद पर बाई के अतिरिक्त 4 रन बना डाले थे | भारतीय क्रिकेट टीम को शक जोड़ने के लिए केवल एक रन की जरूरत थी. तब सूरज ने नो-बॉल डाल दी. खिलाड़ीवीरू ने छक्का जड़े थे परंतु जीत के लिए 1 ही रन चाहिए था इसलिए छक्का नहीं जोड़ा गया और वो शतक से पीछे हट गए ,असफल हो गए|

Hardik Pandya Trolled : पोलार्ड ने भी अपने नाम को उस सूची में जोड़ा, और वहन लुईस के शतक को रोक दिया था।

Hardik Pandya Trolled :
Hardik Pandya Trolled :

Hardik Pandya Trolled : दरअसल क्रिकेट मैच के दौरान दौरान पोलार्ड ने कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में इविन लुईस को सटक झड़ने के लिए रोकने के लिए को उनका नाम नोट बॉल में डाला|

हालांकि क्रिकेट मैच में बारबाडोस ट्राइडेंट्‍स ने 9 विकेट पर 128 रन बना चुके थे| उसे वक्त जवाब में सेंट किट्‍स एंड नेविस पेट्रियट्‍स की टीम ने 7 ओवर में बिना विकेट बनाने का टारगेट हासिल किया था इविन लुईस 32 गेंदों पर 97 और क्रिस गेल 14 गेंदों पर 22 रन बनाने में असफल सिद्ध हुए|

क्रिकेट मैच में 7 ओवर में दोनों टीमों का स्कोर एकदम मुकाबला का था| उसे वक्त जीत के लिए 1 रन बनाना आवश्यक था| और लुईस स्ट्राइक पर थे. 8वां ओवर पोलार्ड बनाए थे| रिपोर्ट के मुताबिक माना जाता है कि लुईस उनकी गेंद पर बाउंड्री लगाकर टूर्नामेंट का सबसे तेज शतक झड़ना में सफल हो जाएंगे| किंतु पोलार्ड ने जानबूझकर नोबॉल कर उस लुईस को शतक प्राप्त करने से असफल कर दिया|

For English News Updates – www.sportsaddictz.com

यूट्यूब चैनल – Khabribhaiya YT

इंस्टाग्राम – Khabribhaiya IG

अंग्रेजी ख़बरें – www.sportsaddictz.com

KhabriBhaiya Special News ( CLICK !!! )


प्यार बाँटिये

1 thought on “Hardik Pandya Trolled : हार्दिक पंड्या को ट्रोल क्यों किया जा रहा है? यह दिग्गज खिलाड़ियों को भी अन्य शतकों से परेशानी हो रही है|( latest update 2023 )”

Leave a Comment

Dry Lips Care : सर्दियों में होठों को मुलायम बनाने के 6 टिप्स| Kantara Chapter 1 First Look Update : ऋषभ शेट्टी के फैंस हुए एक्साइटेड| Aaj Ka Panchang : 25 नवंबर 2023 दिन- शनिवार का पंचांग और शुभ मुहूर्त जान‍िए| Navdeep Saini Wedding : भारतीय क्रिकेटर नवदीप सैनी ने रचाई शादी| funny jokes : पापा ने दिया ये मजेदार जवाबI