Virat kohali world cup 2023 : क्रिकेटर्स में सबसे ज्यादा फेमस क्रिकेटर किंग कोहली ने बुधवार को दिल्ली में अफगानिस्तान के खिलाफ ICC विश्व कप गजब की पारी खेलते हुए पूर्वीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को भी टक्कर दे दी है आईए जानते हैं कि सचिन तेंदुलकर का महान रिकॉर्ड तोड़ने वाले विराट ने कितने रनों में पारी खेली और सफलताएं हासिल की खबर के साथ अपडेट रहिए|
Virat kohali world cup 2023 : विराट कोहली ने वर्ल्ड कप 2023 के क्रिकेट मैच में रचा इतिहास
Virat kohali world cup 2023 : किंग विराट कोहली ने अफगानिस्तान के मुकाबले में 56 गेंदों पर नाबाद 55 रनों की की पारियां खेली थी। इस पारी में उन्होंने 6 चौके मार दिखाएं। भारतीय खिलाड़ी ने इसी के साथ वर्ल्ड कप (50 ओवर और टी20I) में सबसे ज्यादा रन बना दिए है। जिसके सामने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड भी फीका पड़ गया पिछली बार 53वीं वर्ल्ड कप पारी में, कोहली ने 60 से अधिक औसत के साथ तेंदुलकर के 2278 रन के आंकड़ों को पार कर दिखाया था। किंग कोहली ने 2011 वर्ल्ड कप के दौरान अपने पहले वर्ल्ड कप टूर्नामेंट खिलाड़ी के तौर पर हिस्सा लिया था|
दरअसल किंग कोहली ने पांच टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया था| और इसके साथ 25 पारियों में 14 अर्धशतक और 81.50 की औसत के साथ 1141 रन बना दिए। भारतीय की क्रिकेटर विराट वनडे वर्ल्ड कप में सचिन तेंदुलकर और सौरव खिलाड़ी के बाद तीसरे नंबर पर आने वाले फेमस खिलाड़ी में से एक हैं। वनडे वर्ल्ड कप में उनके 1170 रन है का रिकॉर्ड हासिल किया है|
Virat kohali world cup 2023 : अरुण जेटली स्टेडियम में ऐसा है विराट कोहली का रिकॉर्ड
Virat kohali world cup 2023 : वर्ल्ड कप 2023 के क्रिकेट मैच में विराट कोहली ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 7 वनडे मैचों की 6 पारियों में 44.40 की औसत और 89.51 की स्ट्राइक रेट से 222 रन की परियां खेल कर सफलताएं हासिल की इसके चलते बल्ले से एक शतक और एक अर्द्धशतक चलते भी कहलाए थे खेल के मैदान पर पर विराट ने सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को भी तोड़ डाला आईए जानते हैं इस खेल में विराट के रनों की परियों का क्या प्रदर्शन रहा है पूर्वी एक खिलाड़ी सचिन ने 8 वनडे मैचों में 37.50 की औसत और 94.33 की स्ट्राइक रेट से 300 रन बनाने की शतक को पूरा किया था. इस इसके चलते सचिन को भी अर्धशतक कहा गया. इस मामले में विराट कोहली को दिल्ली में सबसे अधिक वनडे रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर को टक्कर मारते हुए नंबर-एक पायदान पर पहुंचने में ल 79 रनों की आवश्यकता थी. विराट अभी दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में पांचवे नंबर पर ही आते थे|
इसके अलावा अगर टेस्ट की बात की जाए तो इस मैदान पर 4 मैचों की 8 पारियों में 531 रन बन चुकी है. और इसमें केवल सचिन टॉप पर हैं और उन्होंने 10 मैचों की 19 पारियों में 759 रन बनाई थी. टी20 अंतरराष्ट्रीय में अरुण जेटली स्टेडियम में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में इंग्लैंड के जेसन रॉय टॉप दूसरी तरफ खिलाड़ी सिद्ध हुए थे क्योंकि इन्होंने 3 मैचों में 125 रन बना दिए थे वही भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने अपने घरेलू मैदान पर सिर्फ एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच पर खेल और उन्होंने 26 रन बना डाले |
Virat kohali world cup 2023 : किंग कोहली ने सचिन के भी रिकॉर्ड को तोड़ा|
Virat kohali world cup 2023 : किंग कोहली ने वनडे मैच में रन-चेज में सचिन तेंदुलकर को टक्कर देते हुए 50 से अधिक स्कोर के रिकॉर्ड बना दिखाए। वनडे रन-चेज में विराट के अब 46 अर्धशतक माने गए हैं। दूसरी तरफ सचिन तेंदुलकर ने 45 बार कोशिश करने के बावजूद उन्हें सफलताएं मिली|बात की जाए सचिन तेंदुलकर की तो 24 साल के करियर में सचिन तेंदुलकर ने कुल 6 वर्ल्ड कप ही खेले थे, जो विश्व रिकॉर्ड मैं जाने जाते हैं सचिन ने इन 45 मैचों में 2278 केवल रन ही बनाए थे , जो वर्ल्ड कप में सबसे अधिक रन का रिकॉर्ड मैं गिने जा चुके थे. सचिन ने वर्ल्ड कप में 2560 गेंदें बल्लेबाजी की थी, पूर्वी भारतीय क्रिकेटर. सचिन ने वर्ल्ड कप में 6 शतक और 15 अर्धशतक पूरे किए थे, वर्ल्ड कप में सबसे अधिक 241 चौके करने वाले केवल सचिन को ही जाना जाता था|
आपको बता देते हैं कि पिछले आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कपमैच में रन बनाने का रिकॉर्ड भी सचिन तेंदुलकर को जाना जाता था | क्योंकि उन्होंने यह अनोखी उपलब्धि हासिल करने के लिए 2003 विश्व कप मैं भाग लिया था और उस साल खेले गए टूर्नामेंट के 11 मैचों में सचिन ने 673 रन बन चुके थे|उन्होंने नामीबिया के खिलाफ सर्वाधिक 152 रन बनाने मैं जीत हासिल की थी और रिकॉर्ड बना चुके थे. भारत 2003 विश्व कप के फाइनल में जा पहुंचे, लेकिन वहां उन्हें प्रमुख ऑस्ट्रेलियाई टीम से हार ने का सामना करना पड़ा दरअसल.,सचिन तेंदुलकर को विश्व कप में अपने शानदार बल्लेबाजी करने वाले क्रिकेटर्स में से विश्वऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार हासिल हुआ|
For English News Updates – www.sportsaddictz.com
यूट्यूब चैनल – Khabribhaiya YT
इंस्टाग्राम – Khabribhaiya IG
अंग्रेजी ख़बरें – www.sportsaddictz.com
KhabriBhaiya Special News ( CLICK !!! )
1 thought on “Virat kohali world cup 2023 : सचिन तेंदुलकर का महान रिकॉर्ड तोड़कर विराट ने रचा इतिहास जानिए|( latest update 2023 )”