हिम्मत और हौसले से जीता जा सकता है कुछ भी, Messi का सपना दे सकता है युवाओं को सीख

प्यार बाँटिये

Messi – इस दुनियां में कई लोग ऐसे होते हैं जो अपने सपने पूरे करने की हर संभव कोशिश करते है। मगर उनमें से कुछ चुनिंदा लोग ही ऐसे होते हैं जो अपने देखे हुए ख़्वाब पूरे कर पाते हैं। यह कहानी है अर्जेंटीना के एक अद्भुत खिलाड़ी की जो लगभग हर फुटबॉल प्रेमी के दिलों की धड़कन हैं। आपको बता दे की Lional Messi ने भी एक ऐसा सपना देखा था जिसको पूरा करने के लिए उन्हें 34 साल तक इंतजार करना पड़ा । आपको बताते हैं कि आखिर वह कोनसी चीज़ थी जिसने Lional Messi को इतने लंबे समय तक इंतजार करवाया था ।

Messi 2014 में भी बन सकते थे विजेता, मगर शायद उनकी किस्मत को कुछ और ही मंजूर था

34 वर्षीय Lional Messi अपने खेल की वजह से हमेशा ही फैंस द्वारा पसंद किए जाते हैं। साल 2014 में वह अपना सपना पूरा करने के बेहद करीब थे मगर शायद उनकी किस्मत को ऐसा मंजूर नहीं था। आपको बता दें की Lional Messi ने भी हर खिलाड़ी की ही तरह बचपन से ही एक ख़्वाब देखा था जिसमे वह वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठा रहे हों। और वह साल 2014 में अपना ख़्वाब पूरा करने ही वाले थे की अचानक जर्मनी के M. Götze ने 113 मिनट बाद फीफा वर्ल्ड कप 2014 के फाइनल मुकाबले में गोल मारकर Lional Messi का सपना चकना चूर कर दिया । 2014 के फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना को जर्मनी के हाथो शिकस्त का सामना करना पड़ा था ।

मेहनत ही है अपने सपनो को पूरा करने का एक मात्र फॉर्मूला, आसान तरीकों में उलझ कर समय बर्बाद कर रहे हैं युवा

2014 के फाइनल में मिली हार के बाद भी एक खिलाड़ी ने अपनी हिम्मत को बरकरार रखा, आपको बता दे की फीफा वर्ल्ड कप 2018 में तो Messi की टीम अर्जेंटीना राउंड 16 के मुकाबलों में ही बाहर हो गई थी, और खास बात है की उस मुकाबले में भी फ्रांस ने ही उन्हें हराया था । मगर इस बार साल 2022 में Messi ने अपने बुलंद हौसलों के साथ मैदान पर कदम रखा था । उनका वर्ल्ड कप विजेता बनने का सपना 2014 में मिली फाइनल की हार के 8 साल बाद पूरा हुआ है । उन्होंने डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस को एक रोमांचक फाइनल मुकाबले में पेनल्टी शूटआउट में हराया है। Messi इस मैच के बाद अंतर-राष्ट्रीय फुटबॉल से सन्यास की घोषणा भी कर चुके थे । उन्होंने अपने आखरी दाव में बाजी मारकर युवाओं को एक शिक्षा दी है । Messi से हमें यह सीखने को मिलता है की परिस्थिति चाहे कैसी भी हो, हमे कभी हार नही माननी चाहिए। मेहनत करके अपने सपने पूरे किए जा सकते हैं।

Home

English News


प्यार बाँटिये

Leave a Comment

Dry Lips Care : सर्दियों में होठों को मुलायम बनाने के 6 टिप्स| Kantara Chapter 1 First Look Update : ऋषभ शेट्टी के फैंस हुए एक्साइटेड| Aaj Ka Panchang : 25 नवंबर 2023 दिन- शनिवार का पंचांग और शुभ मुहूर्त जान‍िए| Navdeep Saini Wedding : भारतीय क्रिकेटर नवदीप सैनी ने रचाई शादी| funny jokes : पापा ने दिया ये मजेदार जवाबI