मुरली विजय भारतीय क्रिकेट टीम के एक बहुत जाने माने ओपनिंग बल्लेबाज़ रह चुके हैं। उनको भारतीय टेस्ट टीम की कमर भी कहा जाता था। मुरली विजय बहुत से मसलों की वजह से सुर्ख़ियों में रह चुके हैं। आज हम उन सब चीज़ों की बात नहीं करेंगे , आज हम आपको बताएंगे की मुरली विजय ने सेहवाग को लेकर एक बहुत बड़ा बयान दे दिया हैं।
वीरेंदर सेहवाग भारतीय टीम के एक बैखौंफ और धुआंदार बल्लेबाज रहें हैं। उनके ही बारे में आज मुरली विजय ने एक बयान दिया हैं।
ख़बर संक्षेप में – मुरली विजय पिछले कुछ समय से भारतीय क्रिकेट टीम में जगह नहीं बना पा रहें हैं। कई लोगो का मानना हैं की दिनेश कार्तिक की वापसी ही उनके टीम से दूर होने का कारन बन कर आया हैं। मगर असल बात तो यह है की एक इंटरव्यू में मुरली विजय अपने सह खिलाड़ी वीरेंदर सेहवाग की तारीफों के पूल बांधते हुए नजर आ रहे हैं। आइये जानते हैं पूरी खबर -
मुरली विजय का बयान –
पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने एक निजी खेल मीडिया को दिए एक साक्षात्कार में बयान देते हुए खुलासा किया है कि उन्हें भारत के सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ एवं धुआंदार बल्लेबाजों में से एक वीरेंद्र सहवाग ने बहुत समर्थन दिया था।
उन्होंने अपने बयान में कहा की –
“सच कहूँ तो, मुझे कभी भी वह आज़ादी नहीं मिली जो वीरेंद्र सहवाग को भारतीय टीम में मिली है। मेरे पास कभी भी ऐसा कुछ नहीं था जो सहवाग के पास था। मैं सुधार कर सकता था अगर मुझे सहवाग का सबसे महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय मैच में समर्थन और खुली सलाह होती। ” मुरली विजय ने कहा।
“मैंने सहवाग जैसा खिलाड़ी कभी नहीं देखा। वह भारतीय टीम के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक है। जब मैंने उसके साथ नॉन-स्ट्राइकिंग एंड पर बल्लेबाजी की, तो मैं उसे खेलते हुए देखकर चकित रह गया। गेंद को देखो, हिट करो, वह था उसकी नीति। ”- विजय ने आगे जोड़ा।