Pakistan Defence minister statement Hindi- इस हफ्ते जनसंख्या वृद्धि पर अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस की टिप्पणी के साथ, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ एक अजीब सोशल मीडिया स्टार के रूप में सबके सामने आ रहें हैं। पत्रकार नैला इनायत द्वारा ट्विटर पर पोस्ट किए गए फुटेज से इंटरनेट पर लोग हैरान हैं।
वीडियो में डिफेन्स मिनिस्टर, साफ़ साफ़ कहते हुए सुनाई दे रहे हैं की “जहाँ पे 8 बजे बाजार बंद की हैं वहां पे बच्चों की तादाद कम हैं पैदा होने की, और आपकी इतनी एफिशिएंसी है की पाकिस्तान में 1 बजे भी बाजार बंद होंगे तो भी जनसँख्या बढ़ेगी ही (The places where markets have closed down by 8 pm, the population growth is less. But here in Pakistan efficiency is very high, our population will increase if we close the market by 1 ).”
उन्होंने ट्वीट पर यह कैप्शन भी लिखा हैं –
“New research, babies can’t be made after 8pm. “There’s no population increase in countries where markets close at 8pm,”
नई रिसर्च के अनुसार बच्चे 8 बजे के बाद पैदा नहीं किये जा सकते “जिन देशों में बाजार 8 बजे बंद होते हैं वहां पापुलेशन में इजाफा नहीं होता हैं।”
Pakistan Defence minister statement Hindi- ट्विटर ने ख्वाजा आसिफ का “मानवता के लिए प्रतिभाशाली योगदान” वाक्यांश के साथ मज़ाक उड़ाया
आए दिन नयी नयी सुर्खियां बटोरने वाले पाकिस्तान के मंत्रियों का ट्विटर पर खूब मजाक उड़ाया जाता हैं। ब्लॉग्गिंग साइट पर लोग हैरान रह गए कि पाकिस्तान के रक्षा मंत्री की टिप्पणी का क्या किया जाए। आपको बता दें की इस बयान पर काफी लोग हस्ते हुए नजर आ रहे हैं। कुछ दर्शकों का मानना है की इन्हे मंत्रालय छोड़ कर कॉमेडी सीरियल ( नाटक ) चालू कर देना चाहिए।
tags used – pakistan defence minister,Pakistan Defence minister statement Hindi, pakistan defence minister ka bacche paida karne wala bayan