Realme Narzo 60x 5G launched : हाल ही मार्केट में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च हुआ है। रियल्मी कंपनी Narzo 60 सीरीज में नए स्मार्टफोन को पेश करते हुए मार्किट में बिक्री के लिए जारी कर रही है | और 5000mAh बैटरी के साथ इन फीचर्स से लैस इसमें क्वालिटी देखने को मिलेगी ,जानिए खबरि भैया के साथ |
खबरी भैया :- तो चलिए आपको बताते है की Realme Narzo 60x 5G के रिव्यू के बारे में और इसकी क्या कीमत है जानने के लिए खबर के साथ अपडेट रहिये |
Realme Narzo 60x 5G launched : एंड्राइड स्मार्टफोन में बढ़ती प्रतियोगिता के बीच Realme ने Narzo सीरीज़ में एक नया स्मार्टफोन Realme Narzo 60x लॉन्च कर ही दिया है। आपको ये स्मार्टफोन देखने में बिलकुल Realme 11X 5G जैसा ही लगेगा है, लेकिन इसके स्पेसिफिकेशन भी काफी हद तक समान हैं। हालांकि डिज़ाइन में रियर पैनल पर जो टेक्सचर है, उसमें थोड़ा अंतर है, बाकी देखने में फ़ोन बिल्कुल एक जैसे ही है लगभग |
Realme Narzo 60x 5G launched : रियल -मी Narzo 60x 5G फीचर्स के बारे में
Realme Narzo 60x 5G launched : न्यू लॉन्चिंग स्मार्टफोन Narzo 60x में 6.72 इंच की IPS LCD डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 Hz और रेजोल्यूशन फुल HD+ होगा । यह स्मार्टफोन ऑक्टा कोर MediaTek Dimensity 6100+ 5G से लैस है। इस फोन में 6+6GB RAM और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज पाया जाता है। इस फोन में 5,000mAh की बैटरी भी है जो कि 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।
यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड Realme UI 4 पर काम करेगा है। कैमरा सेटअप की बात करें तो रियलमी नारजो 60एक्स के रियर में 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा है। वहीं इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी पाया जायेगा | बहुत ही बढ़िया स्मार्टफोन है और इसकी कीमत की बात करे तो वो भी लौ प्राइस में अवेलेबल है |
Realme Narzo 60x 5G launched : Narzo 60x 5G की प्राइस के बारे में |
Realme Narzo 60x 5G launched : स्मार्टफोन रियलमी का न्यू वर्शन नारज़ो 60एक्स 5जी इंडिया में दो रैम वेरिएंट में लॉन्च हुआ है इस फोन के बेस मॉडल में 4जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज दी गई है जिसका रेट 12,999 रुपये है। वहीं फोन के बड़े वेरिएंट को 6जीबी रैम + 128जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 14,499 रुपये में लॉन्च किया गया है। realme narzo 60x 5G फोन को आने वाली 15 सितंबर से बिक्री होना शुरू हो जाएगी | जिसे Stellar Green और Nebula Purple ये दो कलर में खरीदा सकते है |
For Website Development – Growonweb.in
For English News Updates – www.sportsaddictz.com
यूट्यूब चैनल – Khabribhaiya YT
इंस्टाग्राम – Khabribhaiya IG
अंग्रेजी ख़बरें – www.sportsaddictz.com
KhabriBhaiya Special News ( CLICK !!! )
1 thought on “Realme Narzo 60x 5G launched : भारत में लॉन्च, 5000mAh बैटरी के साथ इन फीचर्स से लैस में | ( latest version 2023 )”