Rishabh Pant ka accident- अपनी विकेट-कीपिंग और धुआंदार बल्लेबाज़ी से बहुत कम समय में बहुत ज्याद नाम कमाने वाले भारतीय क्रिकेटर का आज सुबह रूड़की में एक्सीडेंट हुआ हैं। आपको बताते हैं की उनकी तबियत अब कैसी हैं –
ऋषभ पंत अपने परिवार से मिलने दिल्ली से देहरादून जा रहे थे। बताया जा रहा हैं ऋषभ पंत अकेले ही अपने घर जा रहे थे। इसी बीच कार चलाते वक़्त उनकी आँख लग गई और गाड़ी तेज़ गति में divider पर चढ़ गयी। गाडी पूरी तरह से जल चुकी हैं। हिम्मत रखते हुए ऋषभ पंत ने एम्बुलेंस को कॉल कर दिया। अच्छी बात यह है की ऋषभ पंत को ज्यादा चोटें नहीं लगी हैं। (Rishabh Pant ka accident)
महज 25 वर्ष की उम्र में बहुत सी धुआंदार परियां खेल चुके हैं ऋषभ पंत। Rishabh Pant ka accident एक बहुत दुःख भरी खबर हैं।
कार एक्सीडेंट का CCTV वीडियो आ रहा हैं सामने -(Rishabh Pant ka accident)
इंटरनेट पर अकसर चीज़े आग की तरह फैल जाती हैं। इसी बिच एक वीडियो जिसमे ऋषभ पंत की कार divider पर चढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं, काफी शेयर किया जा रहा हैं। Divider पर गाड़ी जैसे ही टकराई गाड़ी में आग लग गई। ऋषभ पंत ने स्पोर्ट्समेन-शिप दिखते हुए बिना घबराए सबसे पहले एम्बुलेंस को और पुलिस को कॉल कर दिया। उसके बाद नजदीक से गुजर रहीं हरयाणा रोडवेज के एक बस ड्राइवर ने कार का शीशा तोड़ कर ऋषभ पंत को कार से बहार निकाल दिया।
धुरंदर खिलाड़ी के लिए आप सब दुआएं जरूर करें-
गाबा टेस्ट में भारत की शान बचा कर मैच जिताने वाले खिलाड़ी का कभी इस तरह का एक्सीडेंट होगा किसी ने सोचा नहीं था। हिन्दुस्तान में क्रिकेट को धर्म की तरह पूजा जाता हैं। भारत मैच जीत जाए इसके लिए कई लोग उप्पर वाले से दुआएं करते हैं। आज भारत के एक जांबाज़ खिलाड़ी को भी फैंस की दुआओं की बहुत जरूरत हैं। हम सब यही चाहते हैं की ऋषभ पंत जल्द से जल्द ठीक होकर फिर से मैदान पर हंसी ठिठोली करते हुए नज़र आएं।
स्पोर्ट्स – https://khabribhaiya.in/virat-kohli-lifestyle-earnings/
यूट्यूब – https://www.youtube.com/shorts/M_V_TIwA1QU