Samsung Galaxy Z Fold 5 : Samsung Galaxy Z Fold 5 में 12 जीबी रैम के साथ और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट भारत में Rs. 1,54,999 रुपये में मिलेगा । Samsung Galaxy Z FOLD फोन 8GB रैम के साथ मिलेगा | सैमसंग गैलेक्सी फ़ोन में 256GB स्टोरेज वेरिएंट Rs. 99,999 रुपये मार्किट से खरीद सकते है
खबरी भैया :- तो चलिए आपको बताते है की इस रैंडम सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 5 भारत में लॉन्च स्मार्टफोन फीचर्स और क्वालिटी के रिव्यु के बारे में बताते है खबर के लिए अपडेट रहिये |
Samsung Galaxy Z Fold 5 : सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 5 भारत में लॉन्च हुआ इसकी कीमत 1,54,999 रूपये में 26 जुलाई को लॉन्च किया गया |इसमें ओवरक्लॉक्ड सीपीयू और जीपीयू कोर के साथ गैलेक्सी के लिए कस्टम Snapdragon 8 Gen 2 मोबाइल प्लेटफॉर्म पर यूज़ लिया जाता है इसमें रेटिंग IPX8 बिल्ड है और डिस्प्ले और रियर ग्लास पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन है। इसमें 3,700mAh की बैटरी है। तो चलिए इसकी कीमत और फीचर्स का रिव्यु देते है |
Samsung Galaxy Z Fold 5 : भारत में सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 5 स्मार्टफोन के कीमत और फीचर्स जानिए :-
Samsung Galaxy Z Fold 5 : सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 5 में 12 जीबी रैम दी गई है। इसका 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट भारत में Rs. 1,54,999 रुपये कीमत है | भारत में कीमत इसकी 8GB रैम के और इसका 256GB स्टोरेज वेरिएंट Rs. 99,999 रुपये कीमत है जबकि फोन के 512GB स्टोरेज वेरिएंट की Rs. 1,09,999 रुपये है।
सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 5 कैमरा फीचर्स में ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा इसके साथ में 50MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा है इस स्मार्टफोन में डुअल पिक्सल ऑटो फोकस, ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन सपोर्ट मिलेगा | और 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा क्वालिटी साथ टेलीफोटो कैमरा 30X स्पेस जूम फीचर सपोर्ट,3X ऑप्टिकल, 30X डिजिटल जूम सपोर्ट ,मेन स्क्रीन में 4MP का अंडर-डिस्प्ले कैमरा के फीचर्स रहेंगे |
For English News Updates – www.sportsaddictz.com
यूट्यूब चैनल – Khabribhaiya YT
इंस्टाग्राम – Khabribhaiya IG
अंग्रेजी ख़बरें – www.sportsaddictz.com
KhabriBhaiya Special News ( CLICK !!! )