Samsung के दो नये स्मार्ट फोन अपने फीचर्स और बेहद किफायती कीमतों की वजह से भारतीय बाजार में मचाएँगे धूम। साउथ कोरियन कम्पनी ने गैलेक्सी ए सीरीज के दो बेहद किफायती एवं आम लोगो के बजट में आने वाले सस्ते स्मार्ट फोन हाल ही में भारतीय बाजार में उतारे है। सैमसंग (Samsung) ने A 04 और A 04E की बिक्री दिनांक 20/12/2022 से शुरू कर दी है जिनको आप कम्पनी की अधिकृत वेबसाइट और चुनिंदा रिटेल स्टोर से ख़रीदे सकते है। दोनों स्मार्ट फोनो की बैटरी की क्षमता 5000 maH की है जो एक अच्छा बैटरी बैकअप देती है। और यू एस बी टाइप -C के साथ बैटरी 10 W चार्जिंग सपोर्ट करती है।
भारत के बाज़ार में लांच करते वक़्त दे सकता है Samsung अपने Smartphone पर भारी छूट, कैसे और कहाँ से मिलेगा फायदा, आइये जानते हैं –
Samsung गैलेक्सी A 04 और A 04E को सैमसंग (Samsung) ने स्पेशल लॉन्चींग ऑफर के तहत भारतीय बाजार में उतारा है। जिसके तहत 999/-रुपए की आसान किश्तों पर इन्हे ख़रीदा जा सकता है। और अगर आप इसे सैमसंग फाइनेंस प्लस, ज़ेस्ट (Zest) और IDFC फर्स्ट बैंक से smartphone को फाइनेंस कराते है तो आप 1000/- रु तक का कैश बेक का ऑफर भी पा सकते है।
Samsung गैलेक्सी A 04 और A 04E की कीमत, अगर आपका बजट कम है तो यह smartphone आपके लिए ही बना हो सकता है :-
सैमसंग गैलेक्सी A 04 के दो मॉडल रखे है इसमें 4GB रेम के साथ 64GB स्टोरेज वाले स्मार्ट फ़ोन की कीमत 11999/- रुपए, और 4GB रेम के साथ 128 GB स्टोरेज वाले स्मार्ट फ़ोन की कीमत कंपनी ने 12999/- रुपए रखी है। जो पब्लिक द्वारा काफी पसंद की जा रही है। ये फोन ग्रीन, कॉपर और ब्लैक कलर के शानदार रंगो में मिल रहे है।
वही कंपनी सैमसंग गैलेक्सी A 04e को तीन मॉडल में उपलब्ध करा रही है जो निम्न है :- i) 3GB रेम के साथ 32 GB स्टोरेज वाले स्मार्ट फ़ोन की कीमत 9299/- रुपए, ii) 3 GB रेम के साथ 64 GB स्टोरेज वाले स्मार्ट फ़ोन की कीमत कंपनी ने 9999/- रुपए रखी है एवं iii) 4GB रेम के साथ 128 GB स्टोरेज वाले स्मार्ट फ़ोन को भारतीय बाजार में कंपनी 11499/- रुपए की आकर्षक कीमत में उपलब्ध करा रही है। इन फोनो को लाइट ग्रीन और कॉपर कलर में लॉन्च किया गया है।
आइये जानते है Samsung गैलेक्सी A 04 और A 04E के फीचर्स के बारे में, इस smartphone के क्या-क्या फीचर्स आ सकते हैं आपके काम:-
प्रोसेसर- एंड्राइड 12 पर आधारित OneUl 4.1 पर काम करता है जो 2.3 गीगाहर्ट्ज क्लॉक स्पीड वाले ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक हीलिओ P35 चिपसेट पर काम करते है।
डिस्प्ले – 6.5 इंच की HD Plus (1560 x 720 पिक्सेल) एलसीडी इन्फिनिटी -V डिस्प्ले दी गई है। यह स्क्रीन PLS एलसीडी पैनल पर बनी है और 16M कलर डेफ्थ सपोर्ट करती है।
कैमरा – इस smartphone में 5 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है जबकि गैलेक्सी A 04 के रियर पैनल पर 50 MP (मेगा पिक्सेल) डुएल कैमरा सेटअप मिलता है। वही गैलेक्सी A 04e में 13 MP का प्राइमरी कैमरा मिल रहा है।
डायमेंशन – फोन का डायमेंशन 164.4 x 76.3 x 9.1 एम एम और वेट 192 ग्राम है।
मेमोरी- दोनों फ़ोन में रैम प्लस फीचर के साथ काम करती है। इससे इसकी इंटर्नल रैम में एक्स्ट्रा 4GB रैम भी जोड़ सकते है जिससे यह फोन 8GB रैम की परफॉरमेंस दे सकता है। वहीं इसकी इंटर्नल मेमोरी को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
अन्य फ़ीचर्स – इन फोनों में WI-FI, ब्लूटूथ, जीपीएस, A-GPS जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मिलते है। ये फ़ोन 3.5 एम एम हेड फ़ोन जैक और डुएल सिम सपोर्ट करते है।
Business – https://khabribhaiya.in/karodpati-kese-bane/
Youtube – https://www.youtube.com/channel/UC26tA45P8rt6d1ZypUCEOQw