Seema Haider vs Anju: भारतीय महिला जोकि राजस्थान की निवासी है निकल गयी अपने दोस्त से मिलने पाकिस्तान जी हाँ हाल ही ये बात एक रिपोर्टर के सामने आयी है की भारत की एक महिला पाकिस्तान बॉर्डर पार कर चली गयी है |
खबरी भैया :- तो चलिए आपको बताते है की भारत की एक महिला आखिरकार किस इरादे से पाकिस्तान गयी और किससे मिलने के लिए गयी और इसके साथ ही क्या उसकी वापसी होगी भारत में चलिए जानते है खबर के साथ अपडेट रहिये |
Seema Haider vs Anju: राजस्थान की रहने वाली अंजू , पाकिस्तान चली गयी |
अंजू राजस्थान की रहनी वाली थी | वो अपने परिवार के साथ भिवाड़ी गांव में रहती थी | उसके पति और दो बच्चे थे इसमें एक 11 साल की लड़की और एक छोटा बेटा था जिन्हे छोड़के वह परिवार के बिना अपने बॉयफ्रेंड से मिलने पाक जा पहुंची है वह अपने एक फेसबुक फ्रेंड से मिलने पड़ोसी पाकिस्तान चली गयी है इस बात को लेकर तमाम तरह की खबरें सामने आ रही हैं. कहा जा रहा है कि जिस तरह सीमा हैदर भारत आई है उसी तरह भारत की अंजू पाकिस्तान अपने प्यार के खातिर जा पहुंची है पाकिस्तानी फ्रेंड का नाम नसरुल्ला है जिसकी उम्र लगभग 29 वर्ष है |
सुनने में आया है की इनकी पहले जान पहचान 2019 को फेसबुक के दौरान हुई थी |
( Mobile se paise kaise kamaye )
अंजू और पाकिस्तानी प्रेमी नसरुल्ला की मगनी करने की बात आगे आयी थी |
रिपोर्टर के तहत एक और खबर सामने आयी थी की अंजू को पाकिस्तान जाने का इरादा ये था की उसकी मंगनी उसके प्रेमी नसरुल्ला से होने वाली है उसके प्रेमी का कहना है की अंजू के साथ मांगनी होने के पश्चात् उससे भारत फिर से लोटा दिया जाएगा | अंजू अपने पति को बिना बताये पाकिस्तान के लिए निकल गयी थी | वो अपने पति को बोलकर गयी की वो किसी काम से जयपुर जाना चाहती है अंजू कानूनी तौर पर पाकिस्तान के एक दूरदराज के गांव में पहुंची थी. 20 अगस्त को उसका वीजा समाप्त होने वाला था और उसे अपने प्रेमी से भी मुलाकात करनी थी.
उसने पहले ही सारी योजना बना ली थी. फेसबुक फ्रेंड नसरुल्लाह से सगाई करने के लिए पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा जा पहुंच गई. अंजू ने वाघा बॉर्डर पर सीमा पार करने से पहले वीडियो भी बनाया | जो उसने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था |
Keyword Used – Seema Haider vs Anju, Seema Haider, Anju, India vs Pakistan, India Pakistan love story.
For ENGLISH NEWS – sportsaddictz.com
1 thought on “Seema Haider vs Anju : अंजू जा पहुंची पाकिस्तान और सीमा हैदर आगई हिन्दुस्थान (India Pakistan Love Story 2023)”