क्यों कहने लगे सब सिराज को रोनाल्डो

प्यार बाँटिये

siraj siuu celebration- एशिया कप के फाइनल मुक़ाबले को बेहद आसानी से 10 विकेट से भारत ने जीत लिया है । 50 ओवरों के इस मुकाबले में भारत ने श्रीलंका की पारी को मात्र 50 रनों पर समेट दिया । गेंदबाज़ी की बात करें तो सिराज ने आज शानदार गेंदबाज़ी करते हुए श्रीलंका के 6 विकेट गिराए ।

खबर संक्षेप में – एशिया कप के फाइनल मुक़ाबले में बेहतरीन गेंदबाज़ी करने वाले सिराज को आज इंटरनेट पर बहुत सराहना मिल रही हैं । सभी उन्हें फुटबॉल जगत के बेताज बादशाह रोनाल्डो से भी कंपेयर कर रहे हैं, आइये आपको इसकी वजह बताते हैं ।

siraj siuu celebration
siraj siuu celebration

रोनाल्डो को बहुत पसंद करते हैं सिराज

आपको बता दें की फुटबॉल जगत के मशहूर खिलाड़ी रोनाल्डो को पूरी दुनिया में बहुत से लोग चाहते हैं । मगर भारतीय तेज गेंदबाज़ मुहम्मद सिराज भी क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बहुत बड़े फैन हैं । आज अपने शानदार स्पेल में श्रीलंका के बल्लेबाज़ों को उधेड़ कर रख देने वाले सिराज ने भी रोनाल्डो को सम्मान देते हुए नज़र आए ।

siraj siuu celebration – आज सिराज ने एक ही ओवर में ले लिए 4 विकेट

शानदार गेंदबाज़ी करते हुए सिराज ने अपने पहले ओवर में एक भी रन नहीं दिया और बल्लेबाज़ो पर दबाव भी बना कर रखा, वहीं अपना दूसरा ओवर डालने जब सिराज आए तो फैन्स उनहें रोनाल्डो बोलने लगे । उन्होंने इस ओवर में 4 विकेट ले लिये थे और रोनाल्डो के siuuu स्टाइल में इन विकटों का सेलिब्रेशन कर डाला (siraj siuu celebration) । क्रिस्टियानो रोनाल्डो भी जब गोल मारते हैं तो siuuu करते हैं ।

ODI World Cup 2023 India ki rahegi yeh team jann ne ke liye yahan dekhen!!!

कुछ ऐसा रहा सिराज का आज का मैच

siraj siuu celebration asia cup
siraj siuu celebration asia cup

आपको बताते हुए हमे ख़ुशी हो रही है की आज भारत ने एशिया कप में पूरे 10 विकट से जीत हासिल कर ली है जो आने वाले वर्ल्ड कप में हमारी दावेदारी को और मज़बूत करेगा । बात करें सिराज कि तो आज सिराज बिलकुल अनप्लेबल रहे । उन्होंने अपने पहले ओवर में एक भी रन नहीं दिया और दूसरे ओवर में चार रन देकर श्रीलंका के चार विकेट चटका दिये । आज गेंदबाज़ी करते हुए सिराज ने पहली 16 गेन्दों में चार रन देकर 5 विकेट पूरे कर लिए । सिराज ने कुल मिला कर आज 7 ओवर फेंके जिसमे उन्होंने 3 की औसत से केवल 21 रन दिये और श्रीलंका के 6 विकेट ले लिये ।

Hume Youtube par subscribe kare!

अगर आपको यह लेख पसंद आया तो आप नीचे कमेंट करके अपनी राय जरूर दे सकते हैं और हमें बता सकते हैं कि आपके लिए किस प्रकार के लेख लिखे जाएं।


प्यार बाँटिये

2 thoughts on “क्यों कहने लगे सब सिराज को रोनाल्डो”

  1. मियां भाई ने आज श्रीलांका को ध्वस्त कर दिया

    Reply

Leave a Comment

Dry Lips Care : सर्दियों में होठों को मुलायम बनाने के 6 टिप्स| Kantara Chapter 1 First Look Update : ऋषभ शेट्टी के फैंस हुए एक्साइटेड| Aaj Ka Panchang : 25 नवंबर 2023 दिन- शनिवार का पंचांग और शुभ मुहूर्त जान‍िए| Navdeep Saini Wedding : भारतीय क्रिकेटर नवदीप सैनी ने रचाई शादी| funny jokes : पापा ने दिया ये मजेदार जवाबI