Thyroid disease : आप लोग सोचते है कि थायराइड की समस्या वयस्क लोगों को ही होती है, पर आप गलत है ये समस्या बच्चों में भी हो सकती है. कई बच्चों को ये मां के गर्भ से ही हो जाती है | और आजकल ये बीमारी बढ़ती जारी क्यूंकि चलते खान – पान में कही वायरस होते है |
खबरी भैया : – तो चलिए आपको बताते है की आजकल थायरॉइड रोग बच्चो को भी क्यों होने लगा है और साथ में जानिए इसके कारण | खबर के लिए अपडेट रहिये |
Thyroid disease : बच्चो को थायरॉइड रोग किन – किन कारणों से हो जाता है जानिए |
Thyroid disease : ”खबरी भैया के अनुसार” बच्चों में थायराइड की बीमारी उनके माता -पिता के जैनेटिक लक्षण से होती है| दो बच्चे समय से पहले पैदा हो जाते हैं, तो ये भी थायराइड का मुख्य कारण हो सकता है. यदि बच्चों को मां के गर्भ में सम्पूर्ण पोषण तत्व नहीं मिलरे तो फिर उनमे आयोडिन की कमी हो जाती है, तो बच्चों में थायराइड की समस्या देखने को मिलती है. हाशिमोटो थायरोडिटिस और ग्रेव्स जैसी ऑटोइम्यून बड़ी – बड़ी बीमारियां भी थायराइड का कारण बनती हैं. थायराइड हार्मोन गड़बड़ा जाता है, इन वजहें से बच्चो को भी ये बीमारी हो रही है |
Thyroid disease : बच्चो में थायरॉइड रोग के लक्षण जानिए :-
- बच्चों की फिजिकल और मेंटल ग्रोथ पर नुकसान होता है |
- बच्चों का जल्दी थक जाना और जल्दी बीमार हो जाना
- रूखी और बेजान स्किन जैसे मर ही गयी हो त्वचा |
- कमजोर दांत, बाल और हड्डी
- कब्ज और अपच की समस्या
- सबसे बढ़ता कारण ,मोटापे की समस्या |
Thyroid disease : यदि आपके बच्चे को भी थायरॉइड रोग हो रहा है तो समय से पहले ही किसी अस्पताल में जाँच करवा लीजिए और उपचार सेवाएं शुरू करवा लीजिए | आखिर ये आपके बच्चे के जीवन का सवाल है |
For English News Updates – www.sportsaddictz.com
यूट्यूब चैनल – Khabribhaiya YT
इंस्टाग्राम – Khabribhaiya IG
अंग्रेजी ख़बरें – www.sportsaddictz.com
KhabriBhaiya Special News ( CLICK !!! )
1 thought on “Thyroid disease : आजकल थायरॉइड रोग बुड़ो क्या बच्चो को भी होने लगा है जानिए कारण | ( children effected thyroid )”