दोस्तों BBL 2022 का नया संस्करण प्रारम्भ हो गया है । जिसमे अब तक कुल मिला कर 9 मैच खेले जा चुके हैं। BBL 2022 भारतीय IPL की तर्ज़ पर खेली जाने वाली ऑस्ट्रेलियाई लीग है। इसमें ऑस्ट्रेलिया के नामी सितारे खेलते हुए नज़र आते हैं। आज हम बात करेंगे मैच 10 के सिलसिले में। आपको बताएंगे की किस खिलाड़ी पर रखनी चाहिए आपको नज़र। और भारत में कैसे देख सकेंगे मैच 10 का सीधा प्रसारण।
मेलबोर्न रेनेगेड्स बनाम ब्रिस्बेन हीट का होगा BBL 2022 में रोमांचक मुकाबला –
BBL 2022 मैच 10 : यह मैच टेबल में दूसरे स्थान पर चल रही मेलबोर्न रेनेगेड्स और टेबल में ही नीचे से दूसरे स्थान पर चल रही ब्रिस्बेन हीट के बीच खेला जाएगा। यह मैच सिमोंड्स स्टेडियम, गीलॉन्ग में खेला जाएगा। आपको बता दें की निक मेडिसन की अगुवाई में अपने दो में से दो मैच जीत कर मेलबोर्न दूसरे स्थान पर है। वहीं ब्रिस्बेन हीट ने अभी तक केवल एक ही मैच खेला है। ब्रिस्बेन को लीग के तीसरे मैच में मेलबोर्न के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
भारत में इस चैनल पर देख सकते हैं BBL 2022 का सीधा प्रसारण, जाने मैच का समय
भारतीय समय अनुसार लीग का यह मैच दिन में 01:45 PM पर देखा जा सकता है। आपको बता दें के BBL का प्रसारण भारत में करने का अधिकार सोनी टीवी के पास है। सोनी चैनल के सोनी सिक्स और सोनी सिक्स hd पर आप इस मैच का सीधा प्रसारण देख सकते हैं।
इन खिलाडियों पर टिकाये रखनी होंगी नज़र
आपको बता दें की दोनों ही टीमें स्टार खिलाडियों से भरी हुई हैं। इस वजह से ही इस मैच की लीग में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है। वैसे तो दोनों ही टीमों के सभी खिलाड़ी एक से बढ़कर एक हैं। लेकिन इस मैच 10 में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो महज़ कुछ पलों में ही खेल का रुख बदलने में सक्षम हैं। आइये जानते हैं इन खिलाडियों के नाम –
मेलबोर्न रेनेगेड्स –
आंद्रे रसेल (Andre Russel)– इन्होने BBL T20 क्रिकेट में बहुत नाम कमाया है। बल्लेबाज़ी के साथ गेंबाज़ी में भी निभा सकते हैं महत्वपूर्ण भूमिका।
मुजीब-उर-रेहमान ( Mujeeb Rehman ) – लीग में अफगानी स्पिनर भी कर सकते हैं अपनी फिरकी से कमाल।
आरोन फिंच (Aaron Finch)– ऑस्ट्रेलिआ के कप्तान और अपने आप में एक धाकड़ बल्लेबाज़ से देखी जा सकती है आतिशी पारियाँ।
कैन रिचर्डसन (Kane Richardson) – धाकड़ गेंदबाज़ी से कर सकते है लीग में करिश्मा।
ब्रिस्बेन हीट –
कॉलिन मुनरो (Colin Munro)– न्यूज़ीलैण्ड के जाने माने बल्लेबाज़ कॉलिन मुनरो भी लीग में दिखा सकते है शानदार पारियां।
मिशाएल नेसार (Michael Neser)– तेज़ गेंदबाज़ लीग में बेहद कारगर होंगे साबित।
जिम्मी पेर्सन (Jimmy Pierson)– ब्रिस्बेन हीट के कप्तान और विकेटकीपर, अपनी आतिशी बल्लेबाज़ी के लिए जाने जातें हैं लीग में देखने को मिल सकता है उनके बल्ले से तूफ़ान।
मिचेल स्वेपसन (Mitchell Swepson)– फिरकी गेंदबाज़ों का T20 में अलग ही रुतबा रहा है इसी बीच लीग में मिचेल भी अपना कमाल दिखा सकते हैं ।
Sports – https://khabribhaiya.in/do-not-compare-babar-azam-with-virat-kohli/
Manoranjan – https://khabribhaiya.in/mrs-world-bani-bharat-ki-sargam-koushal/
Youtube – https://www.youtube.com/shorts/wIFPkEU527g