आज का राशिफल – प्रतिदिन सूर्य देव की बदलती रफ़्तार और तारामंडल में आने वाले बदलावों से आपकी राशि में परिवर्तन आना स्वाभाविक हैं। आज हम सभी राशियों की बात तो नहीं करेंगे पर आज जिन भी २ राशियों का दिन आज सुमंगल होने वाला है, हम उनकी बात अवश्य करेंगे।
सक्षेप में – आज का राशिफल
अगर आप इन दो राशियों में से किसी भी राशि में आते हैं तो , आज का दिन आपके और आपके परिवार के लिए बेहद सुखदायक रहने वाला हैं। साथ ही साथ व्यापर में आ रहीं अड़चने भी दूर होंगी, मगर ध्यान रहें प्रेम विषय के लिए आज का दिन कठोर साबित हो सकता है। आइये जानते हैं की आज हम किन तीन राशियों के बारे में बात कर रहे हैं।
आज का राशिफल – आज का दिन साबित होगा बहुत बेहतर, धयान में रखे बस यह आसान उपाय –
आज हम जिन 3 राशियों की बात करने वाले हैं, उन्हें अपने आप पर आज के पूरे दिन भरोसा रखने की सलाह हैं, आपको सभी निर्णय सैय्यम के साथ और अपने परिवार को साथ रखते हुए लेने होंगे।
सिंह राशि का दिन होगा शुभ, मिलेगी कोई खुशखबरी –
आपको बता दें की आज का दिन सिंह राशि के लिए काफी ज्यादा सुखदायक होने का अनुमान लगाया जा रहा हैं। तारों की बदलती दिशा आपके हक़ में ही हो रही हैं। आज कोई न कोई खुशखबरी मिलने की पूरी सम्भावना है। आपको बस धैर्य रखना होगा।
ध्यान देने योग्य बाते – आज आप जितना कम हो सके उतना कम ही वाहन का प्रयोग करें, और खास तौर पर ध्यान रहे की आप वाहन चलते समय मोबाइल का प्रयोग बिलकुल न करें।
भाग्यशाली रंग – लाल भाग्यशाली अंक – 7
मकर राशि सरकारी नौकरी की पूरी आशंका, रखे मेहनत पर पूरा भरोसा –
आज का दिन शुभ होने के साथ साथ आपका जीवन भी बदल सकता हैं। अगर आज आपकी कोई परीक्षा है और अपने अच्छे से तैयारी करी है तो आपको उस परीक्षा में सफल होने से कोई नहीं रोक सकता। सरकारी नौकरी के बहुत ज्यादा योग बन रहें हैं, आज का अच्छा महूरत देख कर सरकारी नौकरी का फार्म भी भर सकते हैं। सफलता अवश्य मिलेगी।
ध्यान देने योग्य बातें – अपने जीवनसाथी की बात को बिलकुल न टालें, वार्ना इसका खामियाजा आपको भुगतना पड़ सकता हैं।
भाग्यशाली रंग – नीला भाग्यशाली अंक – 4
उपाय – करें बस यह सरल सा काम, होगा आपका सारा रुका हुआ कार्य –
आज के दिन आपको अपने से बड़ों का पूरा मान सम्मान करना होगा साथ ही साथ आपको खुद के लिए एक सुगम जिंदगी बनाने के लिए बहुत मेहनत भी करने के योग बनान रहें हैं। अच्छी जिंदगी के सपने लेकर जो युवा मेहनत की रह पर चल रहें हैं उनको तरक्की मिलने की पूरी सम्भावना हैं।