आज का राशिफल 28 जनवरी – दो राशियों का राशिफल आज बहुत सतर्क रहने योग्य है। आपको आज बहुत सोच समझ कर अपने कदम उठाने होंगे, आपको घबराने की जरूरत नहीं हैं निचे दिए गए उपाय करके आप काफी हद तक अपने में सक्षम भी रहेंगे
आज का राशिफ़ा 28 जनवरी – ध्यान देना होगा इन दो राशियों को बाकि दस राशियों के लिए साबित होगा अच्छा दिन –
आज का दिन कई राशियों के लिए अच्छा साबित होगा मगर आज दो राशियों को बेहद सतर्क रहना होगा और हर कदम सोच समझ कर लेना होगा। आर्थिक विषय से लेकर स्वस्थ जीवन के लिए करने होंगे निचे दिए गए उपाय। ध्यान रहे की आज आप कोई भी नया काम शुरू न करें, हो सकता है वह जल्दी आपको पैसा कमा कर तो दे दे मगर लम्बे समय में आपको उस कार्य से नुकसान होने की बहुत ज्यादा आशंका हैं।
मेष राशि – आज का राशिफल 28 जनवरी –
हर छात्र और युवा को उनकी कड़ी मेहनत और परिश्रम का अक्सा परिणाम मिलने की पूरी उम्मीद हैं मगर ध्यान रहे की आपको आलस नहीं करना हैं। अच्छे परिणाम किसको पसंद नहीं होते, आपको भी जब अच्छे परिणाम मिलेंगे तो आपका मनोबल भी बढ़ेगा और आपका मन और ज्यादा मेहनत करने में लगेगा। किसी भी क्षेत्र में निर्णय लेना आपके लिए बेहद कठिन होगा, इसलिए आपको सोच समझ कर और बड़े ध्यान से निर्णय लेने होंगे। इस से आपको अपने लक्ष्य को हांसिल करने में बेहद आसानी होगी।
ध्यान देने योग्य बातें – आपको आज के दिन बहुत सी दिक्कतें बनीं रहेंगी। आज के दिन आपको बड़े खर्चे बहुत ज्यादा परेशान कर सकते हैं। आप किसी भी निर्णय को बिना सोचे समझे कभी भी न लें, आप अपने बड़ों से विचार विमर्श करके अपने निर्णय ले सकते हैं। जिस प्रकार आपको अपने से बड़ों की सहायता की जरूरत महसूस हो रहीं हैं उस प्रकार अपने से चोटों का मनोबल भी आपको बरकार रखना होगा।
प्रेम/विवाहिक जीवन मेष राशि – आज का दिन भले ही आपके निजी जीवन के लिए सुखदाई ना रहे मगर परिवार में सुखदाई माहौल बना रहेगा। आपको अपने जीवनसाथी से सम्पूर्ण सहयोग मिलेग, जिसका आपके जीवन में बहुत महत्व रहेगा। आज प्रेम संबंधों में नजदीकियां भी बढ़ेंगी।
स्वास्थ्य – जुखाम, बुखार और खांसी जैसी समस्याएं बढ़ सकती हैं आपसे जरा सी भी लापरवाही न बरते और तुरंत किसी चिकित्सक को जरूर दिखाएं। आपको आयुर्वेद से जुडी चीज़ों का ज्यादा से ज्यादा सेवन करना चाहिए।
व्यावसायिक जीवन मेष राशि – आपको आपके व्यापार में बुलंदियां मिलने के आसार हैं, मगर आज के दिन आपको कोई भी नया व्यापार शुरू नहीं करने की सलाह हैं। हालाँकि आज के दिन अगर आप अपने व्यापर की कार्य प्रणाली में अगर बदलाव करना चाहते हैं तो आपको उसके अच्छे परिणाम अवश्य मिलेंगे। आपको अपने व्यापर के सम्बन्ध में यात्रा पर भी जाना पड़ेगा।
भाग्यशाली अंक – 6
भाग्यशाली रंग – नीला
( यह भी पढ़े – बसंत पंचमी )
कुम्भ राशि – आज का राशिफल 28 जनवरी –
आज का दिन भले ही आपके लिए ज्यादा सुखदायक ना हो मगर आज आपके घर में कोई शुभ कार्य जरूर होगा जिसके चलते आपके घर में काफी ज्यादा रौनक रहेगी। आपके परीवार के किसी सदस्य के लिए आज एक बहुत अच्छा रिश्ता आने की सम्भावना भी हैं। आपको आज अपने परिवार के सदस्यों से अपने मन की बात कर लेनी चाहिए इस से आपकी परेशानियों को हल करने में आपको बहुत सहयोग मिलेगा।
ध्यान देने योग्य बातें – बढ़ते समय के साथ खर्चे बढ़ रहे हैं, इस से परेशानी बढ़ेगी और मन में संकोच की भावना बनी रहेगी। इस ही कारण से आपकी आर्थिक स्तिथि भी डामाडोल होती हुई नजर आ रहीं हैं। परिवार में किसी को भी हिन् भावना से नहीं देखे, इस से आपके परिवार में फुट पड़ेगी और कोई तीसरा ही इसका फायदा उठा कर ले जाएगा। बाद में आप सिर्फ अपना सर पकड़ कर बैठे रहेंगे, इस चीज़ से बचे और पूरे परिवार को एक नजर से देखते हुए साथ में लेकर आगे बढ़ें।
प्रेम/विवाहिक जीवन कुम्भ राशि – आप का विवाहित जीवन खुशनुमा रहेगा। मगर ध्यान रहे की आपस में कोई ऐसी बात न हो जिस से मन मुटाव बढ़ जाएं। अपने जीवनसाथी से खुल कर अपनी तकलीफों का इजहार करें इस से आपको बहुत सुकून मिलेगा।
स्वास्थ्य – जोखिम उठाने से परहेज करें और किसी भी ऐसी जगह पर निवेश न करें जहाँ आपको आपका पैसा फसने के आसार दिखाई दे रहें हो, इस का असर आपको मानसिक तनाव में ले जाएगा। वाहन सावधानीपूर्वक चलाए।
व्यावसायिक जीवन कुम्भ राशि –बिज़नेस से जुड़े कामों में आपको बेहद सतर्क रहना होगा। आपको यह अवश्य सुनिश्चित करना होगा की कौन आपका हितेषी हैं और कौन केवल आपका फायदा उठाने के लिए आप से व्यवहार बना रहा हैं। आज आपका स्टाफ आपका बहुत साथ देगा जिस से रुका हुआ काम पूरा जल्दी कर सकेंगे।
भाग्यशाली अंक – 1
भाग्यशाली रंग – पीला
बेहद सरल हैं उपाय, जिंदगी बदलने में हो सकता हैं कारगर –
आज के दिन आपको अपने से बड़ों का सम्मान और उनका आशीर्वाद लेना चाहिए। गरीबों की जितनी हो सके उतनी मदद करें इस से आपके रुके हुए काम जल्दी से जल्दी हो जाएंगे। हो सके तो 1 कटोरी दूध किसी बिल्ली को अवश्य पीला देवें इस से नाकारात्मक ऊर्जा के ख़तम होने के आसार दिखाई देंगे।
2 thoughts on “आज का राशिफल 28 जनवरी – “खबरदार गलती से भी नहीं करें यह गलती, वर्ना पछताना पड़ सकता हैं।””